केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहाकि सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने भ्रमण के मामले मे पूर्व के सभी मुख्यमंत्रीयो का रिकार्ड तोडा है। मिर्जापुर मे पांचवी बार आगमन हुआ है। मैने कभी सुना कि कभी कोई मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के एक जनपद मे केवल एक वर्ष मे ही पाच बार आये हो। यह हम सबके लिए हर्ष और गौरव की बात है। कहा कि जनपद के किसी भी विकास कार्य के लिए जब भी मुख्यमंत्री जी के समक्ष कोई प्रस्ताव रखा है उन्होने भरपुर समय और सहयोग देने का काम किया है इसके लिए मैंने मिर्जापुर की जनता की ओर से आभार व्यक्त करती हू। कहाकि जब से यूपी मे योगी जी के नेतृत्व वाली सरकारी काम कर रही है। परिवर्तन का युग नजर आ रहा है। आपके द्वारा एक एक जनपद के वहा के स्थानीय प्रोडक्शन को बढावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना लागू करने के साथ ही फरवरी माह मे इनवेस्टर समिट कराकर देश दुनिया के उद्योगपतियो को यूपी मे आने को तैयार किया है और उनके द्वारा चार लाख करोड़पति से ज्यादा के कॉन्टैक्ट साईन हुआ है।
एक मंडप के नीचे 501 दंपतियो ने लिए सात फेरे, सीएम सहित तमाम जनप्रतिनिधियो ने दिया आशीष
0 बालिकाओ के प्रति भेदभाव दूर करने का सभी करे प्रयास
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंगलवार को मिर्जापुर मे उत्तर प्रदेश सरकार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना अंतर्गत 501 श्रमिक पुत्रियो का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि जिसका कोई नही, उसका सरकारी होगी। इसके लिए रचनात्मकता की विचारधारा अपनाई गयी है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक कैसे पहुचे। इसके लिए 2013 मे देश को मोदी जी द्वारा एक नारा मिला सबका साथ सबका विकास। जिसे पूरी तरह से सार्थक किया जा रहा है। कहाकि हमने समाज के अंतिम व्यक्ति श्रमिक की पीडा को नजदीक से महसूस किया है। वास्तव मे इस प्रकार की सहायता और अधिकार के वे हकदार है। उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रमिक कन्याओ के सामूहिक विवाह के लिए जो योजना तैयार की उससे श्रमिक शिल्पी वर्ग को राहत मिल रही है। इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर मंडल मे इस तरह का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होने जा रहे है। कहाकि श्रम विभाग की तमाम योजना मे से एक श्रमिक पत्नी को पुत्री पैदा होने पर पंद्रह हजार और पुत्र पैदा होने पर बारह हजार की राशि दी जाती है। सरकारी का प्रयास है कि बालिका के प्रति भेदभाव समाज से समाप्त हो और बालक के समान ही बालिकाओ को भी सम्मान मिले। दहेज जैसे दानव को समाप्त करने की आवश्यकता है आज तमाम बहू बेटियो के हाथ पीले होने से पहले दहेज के कारण बारात लौट जाते रही है। अच्छा ओहदा प्राप्त लडको के शादी ब्याह की बोली लगती है। इस रूढी को तोडने की जरूरत है और आज वह समय आ चुका है जब समाज के साथ साथ सरकार और सरकारी तंत्र इस रूढी का प्रयास इस तरह के कार्यक्रमो के जरिये कर रहा है। अंत मे सभी 501 वर वधूओ को सफल एवं सुखद वैवाहिक जीवन की बधाई दी। बचचो के शिक्षा के विकास के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के 23 लाख बच्चो को फीस प्रतिपूर्ति के साथ साथ छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इसके पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रम विभाग द्वारा श्रमिक हित मे लागू समस्त जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गयी। बताया कि अब सिर्फ एक साल पुराने पंजीकृत श्रमिक को भी विभाग द्वारा जारी सभी योजनाओ का लाभ मिल सकेगा। श्रम विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किये कि श्रमिक पंजीयन कैम्प लगाकर करे। चेतावनी दिया कि पंजीयन मे दलाली और योजनाओ के क्रियान्वयन मे बंदरबांट कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। जो भी ऐसा कृत्य कर्ता है उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री श्री मौर्य ने श्रम विभाग के आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे एक दूजे के हुए वर वधूओ को आशीर्वाद दिया और विवाह पंडाल मे एक एक वर्ष वधू से मुलाकात किया गया। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत समस्त दंपति को 65 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनाव विधायक अनुराग सिंह, मडिहान विधायक रमाशंकर पटेल, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, घोरावल विधायक अनिल मौर्य, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, भदोही विधायक रवीन्द्र त्रिपाठी, ग्यानपुर विधायक विजय मिश्र, भदोही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, एमएलसी आशीष सिंह पटेल, एमएलसी रामलली मिश्र, एमएलसी चेतनारायण सिंह, मिर्जापुर भाजपा अध्यक्ष बालेन्दु मणि त्रिपाठी, भदोही जिलाध्यक्ष हौसला पाठक, सोनभद्र जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र, अपना दल एस जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी आदि ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 ऋतु गर्ग और आगत अतिथियो के प्रति आभार ग्यापन श्रम विभाग के राज्यमंत्री मनोहर लाल मनु कोरी ने किया।
एक मंडप मे 501 कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न
0 मुख्यमंत्री की उपस्थिति मे करायी गयी जयमाल की रस्म
उत्तर प्रदेश सरकार के भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना अंतर्गत 501 श्रमिक पुत्रियो का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम मिर्जापुर नगर के पुतलीघर स्थित पूर्व विधायक रामचंद्र मौर्य के कैम्पस मे समारोह पूर्वक मंगलवार को संपन्न हुआ। मीडिया गैलरी के ठीक पीछे चौकी पर बैठे दो दर्जन से अधिक पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार संपन्न कराने रहे थे और प्रत्येक जोडे के पास वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करने के लिए बैठे पंडित वैवाहिक मंत्र के अनुसार क्रिया कलाप करा रहे थे। क्रमश सिन्दूरदान, लावा परछन और सातो वचन का श्रवण करा रहे थे। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल मे कतारबद्ध सपरिवार बैठे वर्ष वधू की शादी संपन्न हुई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे कुल 501 श्रमिक पुत्र पुत्रियो (वर वधूओ) की शादी संपन्न करायी गयी। जिनमे 171 मिर्जापुर, 51 भदोही और 279 सोनभद्र के जोडे शामिल रहे। इनके सभी जोडे का सामूहिक रूप से बडे पंडाल मे विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंच पर बुलाकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सहित तमाम मंत्री और विधायक की उपस्थिति मे पाच सौ एक मे से दस पूर्व निर्धारित वर्ष वधूओ के जयमाला का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जयमाला कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंच पर बुलाये गये सभी वर्ग वधूओ को विवाह प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री द्वारा सौपा गया और सभी को सफल एवं सुखद वैवाहिक जीवन का आशीष दिया गया।
सीएम योगी ने भ्रमण के मामले मे पूर्व के मुख्यमंत्रीयो को तोडा रिकार्ड: अनुप्रिया