ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन मे गुरुवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त व 01 किलोग्राम 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार व हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 गिरफ्तार किए गए। थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 गिरफ्तार, 1730.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए।
कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक- 05-10-2017 को समय 12.10 बजे वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली शहर मय हमराह गश्त में मामूर थे कि बुंदेलखंडी के पास से अभियुक्त किशन गुप्ता पुत्र श्यामजी गुप्ता निवासी बुंदेल खंडी थाना कोतवाली शहर सहित 02 नफर को सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर मौके पर मालफण से 1500.00 रूपये तथा जामातलाशी से 230.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली शहर में मु0अ0सं0-341/17 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।
थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-05-10-2017 को समय 17.35 बजे उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार थाना मड़िहान मय हमराह गश्त में मामूर थे कि ग्राम मरचा के पास से अभियुक्त भोला सिंह पुत्र ददयु सिंह निवासी मरचा थाना मड़िहान को 01 किलोग्राम 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में अपराध संख्या -425/17 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत गुरुवार को समय 19.20 बजे उपनिरीक्षक अभयनाथ सिंह यादव थाना मड़िहान मय हमराह गश्त में मामूर थे कि भीटी रोड के पास से अभियुक्त मुन्ना सोनकर उर्फ कल्लू पुत्र गामा सोनकर निवासी राजगढ़ थाना हलिया मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ /17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।