भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने टाटा सूमो वाहन से डेढ कुंतल गाजा की बरामदगी करते हुए चार अंतरप्रांतीय गाजा तस्करो की गिरफ्तारी की है। रविवार को सुबह देहात कोतवाल संजय कुमार राय और बरकछा चौकी प्रभारी पंकज कुमार राय को यूपी 100 ने सूचना दिया कि मडिहान की तरफ से एक गाजा लदी वाहन जा रही बै। झिगुरा मोड बरकछा मार्ग से होकर जैसे ही गाजा लदी टाटा सूमो निकल रही थी कि पहले से पहुंची पुलिस टीम ने बैरियर लगाकर वाहन को रोक लिया। गाडी रूकते ही बैठे हुए तस्कर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकडे गये तस्करो मे दयाशंकर सिंह निवासी कोन्हवा थाना दरियापुर छपरा बिहार 43 वर्ष, जीशान कुरैशी मयूर बिहार नयी दिल्ली 28 वर्ष, दिलीप महतो लेने नंबर 6 बोकारो झारखंड और चमन राय उचाहार रायबरेली उत्तर प्रदेश शामिल है। इनके पास से टाटा सूमो मे लदा एक कुंतल पचास किलो गाजा, एक अदद सफेद रंग का टाटा सूमो, एक अदद कूट रचित वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, दो अदद मोबाइल फोन, चार अदद कूटरकित ड्राइवर लाईसेंस बरामद किया गया।
रविवार को दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियो के खिलाफ थाना कोतवाली देहात मे अपराध संख्या 162/18 अंतर्गत धारा 8/20, 25, 29, 60 (3) एनडीपीएस एक्ट और अपराध संख्या 163/18 अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471, 100 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है। बताया कि साथ ही उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में महत्वपुर्ण भुमिका निभाने वाले निरीक्षक युपी 100 शिव प्रताप वर्मा को उनके द्वारा 5000 रुपये का रिवार्ड दिया गया है। बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पास उक्त निरीक्षक का नाम सराहनीय सेवा सम्मान के लिए नाम प्रेषित किया जायेगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे देहात कोतवाल संजय कुमार राय और बरकछा चौकी प्रभारी पंकज कुमार राय म्यूजिक हमराही शामिल रहे।