ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(चुनार)।
जिले के चुनार कोतवाली इलाके के वाराणसी मिर्जापुर राजमार्ग स्थित समसपुर गांव के सामने सवारियों से भरी आपे एवं ट्रक में हुई आमने सामने टक्कर में एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई।
इस घटना मे आपे पर सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से चुटहिल हो गए है, जिनको इलाज के लिए चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कई लोगो की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना सोमवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। घटना स्थल पर पहुची स्थानीय पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु ले गई। मौके पर पहुचे एस डी एम अविनाश त्रिपाठी ने पुलिस को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया और घायलों से मिले।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले में एक 9 साल की शिल्पा अहरौरा की रहने वाली है और दूसरा शिव गिरी 40 लालगंज कोठी मिर्जापुर का है। बताया गया है कि आपे पर करीब एक दर्जन लोग अहरौरा से मिर्जापुर की ओर जा रहे थे। ज्योही आपे समसपुर पुलिस ट्रेनिग सेंटर के पास पहुचीं मिर्जापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और चिथरू 35, स्नेहिल गुप्ता 6, बाबूलाल 50, शेखर 35, प्रियंका 18, गुड़िया 45, सतपाल 65, अनिल 40 सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।