क्राइम कंट्रोल

ट्रक चालक की हत्या कर लूट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

0 ₹ 4000 नगद,  मोबाइल तथा लुटे हुए रुपए के खरीदे हुए मोबाइल बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर। 
     जिले के कछवा थाना क्षेत्र के सरदार ढाबा के पास गत 1 अप्रैल को अज्ञात ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ₹ 30000 नगद व मोबाइल लूट के मामले का खुलासा खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों के समक्ष खुलासा किया।  पुलिस टीम ने शरबन कश्यप पुत्र जगदीश चंद निवासी रौतामयी थाना गुरूसहायगंज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 4000 नगद व मोबाइल तथा लुटे हुए रुपए के खरीदे हुए मोबाइल को भी बरामद किया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद किया गया। सनसनीखेज खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹ 3000 का पुरस्कार देने का घोषणा किया है।
एसपी आशीष तिवारी ने यहा बताया कि मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश प्रांत के चंबा जिला थाना चौबारी ग्राम रीहारी गुरी सिंह के पुत्र ओंकार सिंह के पहचान के रूप में हुई।  इस प्रकरण पर पंजाब प्रांत के लुधियाना जनपद समराला थाना बावरला के अजायब सिंह के पुत्र सुखदेव सिंह ने अज्ञात के खिलाफ कछवा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।  इस अज्ञात मुकदमा को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और संबंधित थाने को दिशा निर्देश दिया।  जिसमें संबंधित थाने को सफलता प्राप्त हुई पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि ट्रक चालक ओंकार 2 माह पहले अपने ट्रक पर उसको रखा था। इस बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ बात विवाद शरबन कश्यप से हुआ था जिसे उसने मन में ठान रखा था और गत 1 अप्रैल को ढाबा में जब वह सो गया तो चोरी से लोहे से नीचे सर पर मारकर खत्म कर दिया और उसके पास से 30000 व मोबाइल लूटकर फरार हो गया।  इस घटना का खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक राकेश कुमार,  कांस्टेबल अजय यादव,  दिनेश भारती  सत्येंद्र सिंह तथा विक्रम विशाल सिंह का योगदान रहा। पकडे गये आरोपी को पतरकारो के समक्ष पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!