0 नशीला पाउडर डायजेपाम व स्क्रीन टच मोबाइल बरामद
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बी.के. मौर्य, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद बी.आर. मीणा, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद पी.के.मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद मोनिका चड्ढा के कुशल निर्देशन में केदारनाथ मौर्य थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर व उनकी टीम के सदस्यो द्वारा मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर चोरी लूट छिनैती के लिए यात्रियों का इंतजार कर रहे एक शातिर और अभ्यस्त अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जीआरपी थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के निर्देशन मे उपनिरीक्षक वंशराज यादव, कांस्टेबल अविनाश सिंह, रोहिणी शुक्ला आदि जीआरपी टीम के सदस्य चुनार रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पाच के अंतिम छोर के पास से गुजर रहे थे कि सीमेंट बेच के पास से मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर चोरी लूट छिनैती की घटना कारित करने के उद्देश्य से रेल्वे स्टेशन पर आये अभ्यस्त शातिर अपराधी को दबोच लिया। सोमवार को आधी रात के बाद लगभग ढाई बजे पकडे गये अपराधी के पास चोरी के स्क्रीन टच मोबाईल आदि भी बरामद किया गया है। उसके पास से 60 ग्राम नशीला पाऊडर डाईजापाम बरामद किया गया। प्रवीण कुमार रावत पुत्र विजय कुमार रावत निवासी लाल दरवाजा चुनार थाना कोतवाली चुनार के खिलाफ जीआरपी थाना मिर्जापुर मे अपराध संख्या 85/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट नशीले पाऊडर डाईजापाम की बरामदगी के लिए, अपराध संख्या 23/18 अंतर्गत 379, 411 आईपीसी स्क्रीन टच मोबाईल की बरामदगी के संबंध मे दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बी.के. मौर्य, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद बी.आर. मीणा, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद पी.के.मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद मोनिका चड्ढा के कुशल निर्देशन में केदारनाथ मौर्य थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर व उनकी टीम के सदस्यो द्वारा मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर चोरी लूट छिनैती के लिए यात्रियों का इंतजार कर रहे एक शातिर और अभ्यस्त अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जीआरपी थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के निर्देशन मे उपनिरीक्षक वंशराज यादव, कांस्टेबल अविनाश सिंह, रोहिणी शुक्ला आदि जीआरपी टीम के सदस्य चुनार रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पाच के अंतिम छोर के पास से गुजर रहे थे कि सीमेंट बेच के पास से मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर चोरी लूट छिनैती की घटना कारित करने के उद्देश्य से रेल्वे स्टेशन पर आये अभ्यस्त शातिर अपराधी को दबोच लिया। सोमवार को आधी रात के बाद लगभग ढाई बजे पकडे गये अपराधी के पास चोरी के स्क्रीन टच मोबाईल आदि भी बरामद किया गया है। उसके पास से 60 ग्राम नशीला पाऊडर डाईजापाम बरामद किया गया। प्रवीण कुमार रावत पुत्र विजय कुमार रावत निवासी लाल दरवाजा चुनार थाना कोतवाली चुनार के खिलाफ जीआरपी थाना मिर्जापुर मे अपराध संख्या 85/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट नशीले पाऊडर डाईजापाम की बरामदगी के लिए, अपराध संख्या 23/18 अंतर्गत 379, 411 आईपीसी स्क्रीन टच मोबाईल की बरामदगी के संबंध मे दर्ज कर जेल भेज दिया गया।