घटना दुर्घटना

तफरी बनी मौत कारण, डूबने से किशोर की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट अहरौरा।
शौकिया तफरी करने के लिए अहरौरा क्षेत्र का बांध बड़ा मुफीद जगह है। जहाँ पानी की लहरों से टकराती हवाएँ आराम देती है।अहरौरा चौकी क्षेत्र बूढ़ा देई के कुछ नवयुवक इस बाँध पर आये और आनंद लेने के लिए बांध से निकली नहर में नहाने लगे और थोड़ी ऊंचाई से कूदने लगे तो इरफान पुत्र उम्र 16 वर्ष पानी के नीचे गया तो फिर उपर नहीं आया। इसका मुख्य कारण पानी की गहराई इन लोगों के लिए अज्ञात थी और दूसरा कारण पानी के अन्दर दलदल थी।

जब सूचना और गुहार पर और लोग पहुंचे तो सूत्रों के मुताबिक शव पानी में एकदम सीधी खड़ी थी और पैर दलदल में धंसे हुए थे। फिर शव को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया और परिजन उसे लेकर अपने घर को चल दिये। परिजनों में मातम पसर गया था कि इसी बीच किसी ने कहा कि श्वास चल रही है। फिर आनन फानन में अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इरफान को लाया गया। जहाँ चिकित्सा अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया। सूत्रों की एक मानें तो इस संबंध में पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!