कुछ अलग

दलित के घर मंत्री अनुप्रिया, प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक राहुल कोल व अधिकारीयो सहित कार्यकर्ताओ ने किया भोजन

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
        शनिवार की रात्रि में हलिया विकास खंड के सिकटा गांव निवासी हरिश्चंद्र कोल के घर पहुचे जिले के प्रभारी मंत्री वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, छानबे विधायक राहुल प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, सीडीओ  प्रियंका निरंजन सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोजन किया और रात्रि में सुखडा डाक बंगले पर विश्राम किया। वित्त मंत्री द्वारा दलित के यहां भोजन करने से हरिश्चंद्र कोल के परिवार मे खुशी रही।  ग्रामीणों ने वित्त मंत्री से साधन सहकारी समिति सिकटा पर धान क्रय केंद्र तो खोला गया था,  लेकिन गेंहू का खरीद केंद्र खोलने के लिए मांग किया। प्राथमिक विद्यालय रौतेलिया के भवन में भूमिदान दाता द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिससे बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। जिस पर वित्त मंत्री ने जिलाधिकारी से क्रय केंद्र चालू करवाने के लिए कहा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राथमिक विद्यालय को नये सत्र से भवन को खाली कराकर पठन पाठन चालू कराने का निर्देश दिया। इसके पूर्व शिक्षक हरिनारायण सिंह, ग्राम प्रधान मुंशी कोल, ग्राम पंचायत अधिकारी पीयूष दुबे को प्रशस्ति पत्र दिया तथा विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गिफ्ट दिया। छोटे बच्चों को नमकीन विस्कुट, ड्राइन बाक्स वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से योजनाओं की जानकारी लिया। वहीं सीडीपीओ दीपक चौबे ने विगत तीन माह से शासन द्वारा पोषाहार के संबंध में बताया कि अगले माह इस समस्या से निदान मिल जायेगा। पांच गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला के तहत गैस सिलेंडर चुल्हा का वितरण किया गया। आपदा चेक का वितरण किया गया। गांव के विकास कार्यों की सुची पढ़कर सुनायी गयी। इस मौके पर ग्राम प्रधान अरूण मिश्र, विपुल सिंह, श्याम सिंह, लल्लन तिवारी,  सत्यनारायण तिवारी, अशोक तिवारी, श्याम नारायण तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, प्रतीक सिंह,विक्रम सिंह, अर्जुन ,विंदेश्वरी,अनिल तिवारी,आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी निरीक्षक हलिया प्रबीण कुमार सिंह, एसएसआई नरेंद्र कुमार सिंह और अन्य थाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। सुबह साढ़े छः बजे सुखडा डाक बंगले से मंत्री का काफिला जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!