बाजार व्यापार

देश के 25 राज्यो के घरेलू टीकाऊ सामान उचित मूल्य पर सिटी क्लब के मैदान मे लगे प्रदर्शनी मे पाये: नफीस मलिक 

0 हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं मेगा शिल्प मेले मे जुट रही लोगो की भीड
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
 नगर के सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब के मैदान में 14 मार्च 2018 से 23 मार्च 2018 तक चलने वाले हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं मेगा शिल्प मेला शुक्रवार को तीसरे दिन ही अपने शबाब पर देखा गया।  यहां सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आने वाले लोगों द्वारा देश के 25 राज्यों से विभिन्न आइटमों के लगाई गई स्टाइल पर तमाम उत्पाद बहुत पसंद किए जा रहे हैं। मेले के आयोजक नफीस मलिक एवं अमित श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से बताया कि इस बार प्रदर्शनी में देश के विभिन्न 25 राज्यों से उत्कृष्ट कलाकारी से बने जयपुर का लहंगा चुनरी,  आर्टिफिशियल ज्वेलरी,  बेडशीट,  सहारनपुर का प्रसिद्ध फर्नीचर,   बेहतरीन चादर, बनारसी सूट, भागलपुर के तमाम उत्पाद,  कोलकाता की साड़ी,  कानपुर का लेदर वर्क,  लखनऊ का चिकन वर्क, नागालैंड का हाई कलावा,   आसाम का बाबू प्लांट समेत कई अन्य राज्यों के उत्पाद स्टाल पर मौजूद है। मेला 23 मार्च तक चलेगा।  विशेष उत्पाद मेले में चार चांद लगा रहे हैं। सिटी क्लब का मैदान जिला कचहरी से नजदीक होने के कारण आफिशियल लोगो के साथ ही कचहरी आने जाने वाले लोग भी खरीदारी करते देखे जा रहे हैं।  मेले के आयोजक नफीस मलिक ने बताया कि मेला का तमाम अधिकारियो ने भी भ्रमण किये और यहा के उत्पादो की खूब सराहना किया।  श्री मलिक ने जनपदवासियों एवं नगर वासियों से अपील की है कि इस शिल्प मेले में निर्धारित समय में आकर देश के विभिन्न 25 राज्यों से आए हुए उत्पादों का दीदार करे और उचित मूल्य मे ऊम्दा उत्पाद प्राप्त करें। क्योकि ऐसा अवसर बार बार नही आता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!