0 डा0 सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल मे हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
भारतीय सेना, भारतवर्ष की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों एवं उनके परिवार के लोगों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए राष्ट्रीय झंडा दिवस के अवसर पर नगर के विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने देश की रक्षा के लिए सेनाओं के बलिदान एवं सेवाओं के प्रति आभार जताया एवं यह सन्देश दिया की लोग सेनाओं के बलिदान व त्याग के प्रति जागरूक हों और उनके एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक दान करें।
भारतीय सीमाओं की रक्षा करते हुए शांति स्थापित करने के लिए बच्चों ने एकजुटता के साथ तिरंगा फहराकर सेना के जवानों को सलाम किया और यह प्रार्थना की कि सेना एवं उनके परिवार वालों को इतनी शक्ति प्राप्त हो कि भारत का तिरंगा हमेशा आसमान कि ऊंचाइयों को छूटा रहे और जिस वीरता के लिए हमारा देश जाना जाता है वह हमेशा बानी रहे। डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने कहा कि देश में ऐसी नीतियों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए जिससे सैनिकों के परिवार रखा जा सके। इस अवसर पर साधना तिवारी, तनुजा, उर्वशी जायसवाल, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता, अर्पित यादव आदि लोग उपस्थित थे।