कुख्यात गौतस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा
ब्यूरो, मिर्जापुर (अहरौरा)
अहरौरा थाना क्षेत्र में एक वांछित दो महीनों से फरार चल रहा था। युवक कुख्यात गोतस्कर था। राकेश जायसवाल पुत्र मार्कण्डेय ग्राम खरौजा थाना इलिया 18 अगस्त से वांछित चल रहा था। 14 सितम्बर को अहरौरा पुलिस के आंखों में धुलझोक कर फरार हो गया था। चकिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जो अहरौरा पुलिस के कानूनी शिकंजे में फंस गया।
पांच राशि गौवंश पिकअप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
ब्यूरो, मिर्जापुर (अहरौरा)
अहरौरा थाना क्षेत्र फरहदा गाँव तिराहे के पास से पांच राशि गौवंश और पिकअप के एक अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र डंगर यादव ग्राम जलालपुर माफी थाना चुनार को गिरफ्तार किया गया, वहीं दो लोग मौके से फरार हो गये हैं । एस ओ प्रवीण कुमार सिंह व एस एस आई केदार नाथ और एस आई कवीन्द्र सिंह गस्त में व्यस्त थे। तभी मुखबिर से पता चला कि एक पिकअप जमुई की तरफ से अहरौरा की ओर आ रही हैं, जिसपर अवैध वध हेतु पशु हैं और बिहार के लिए कटान को जानी है । तभी बिना समय गवाये अहरौरा पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी कर पकड़ लिया और इनके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशुक्रूरता अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।आये दिन गौ तस्करो पर कार्यवाही होने बावजूद इसके इनके हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर अपनी मंसा को अंजाम देते हैं। लेकिन शायद ऐसे लोग भूल गए कि अहरौरा पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। अपराध करने का कोई भी हाईटेक तरीका ये लोग क्यों न अपना ले परंतु अहरौरा पुलिस इन्हें ढूंढ ही लेती है।