जन सरोकार

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का जिले में खुला पहला जन औषधि केंद्र

0 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारम्भ 

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

 

 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का जिले में खुले पहले केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नगर के घुरहू पट्टी में किया | इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता को इलाज के लिए सस्ती दवा उपलब्ध हो यह केंद्र सरकार की प्राथमिकता है |

किसी गरीब को दवा के लिए कर्ज न लेना पड़े यह सोच सरकार की है | सस्ती और अच्छी गुणवत्ता युक्त जेनरिक अंग्रेजी दवा उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है | केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में यह पहला केंद्र है | जिले के प्रत्येक ब्लाक में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला जायेगा |

पूर्व मंत्री डॉ० सरजीत सिंह डंग ने कहा कि ब्रांडेड के नाम पर विदेशी कम्पनियाँ केवल मरीजों को लूटने में लगी है | दस पैसे की दवा एक से लेकर दस रूपये तक में बेंची जा रही है दवा बाजार से विदेशी कम्पनिया कई सौ गुणा तक लाभ ले रही है | प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट में मधुमेह, कार्डियक, रक्तचाप,गैस्ट्रो, विटामिन्स, एंटीबायोटिक्स एवं एंटी कैंसर इत्यादि के लिए 600 से अधिक उच्च गुणवत्ता की दवाइयां एवं 154 सर्जिकल व अन्य उपभोग्य उत्पाद प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध है | कहा कि डायबिटीज की दस टेबलेट का एक पत्ता चालीस रुपए का है जबकि वही दवा मात्र सात रूपये में जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध है | इसी प्रकार सभी दवा आधे से भी कम कीमत पर आम जनता के लिए मिलेगी | नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि आम जनता के हितों को संरक्षित रखने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार गंभीर है | जनपद के प्रथम प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने फीता काट कर किया | इसके बाद माता विंध्यवासिनी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डा० डंग ने किया |

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!