जमुई, मिर्ज़ापुर।
शिव शंकरी धाम परसोधा में पीएसीएल कार्यकर्ताओं ने निवेशकों का भुगतान कराने हेतु रविवार को बैठक किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पीएसीएल के भुगतान हेतु जो लोढ़ा कमेटी व सेबी को सौंपी गई है, उसे लोढ़ा कमेटी व सेबी अविलंब भुगतान करें।
प्रदेश संगठन मंत्री अलाउद्दीन ने कहा कि हम सभी को मजबूती के साथ एक होकर भुगतान कराने हेतु कड़े संघर्ष करने की आवश्यकता है, जिससे भुगतान लेने में सुविधा हो सके। पीएसीएल कंपनी में निवेशकों ने इस उम्मीद से जो पैसा जमा किए थे कि वह गाढ़े मुसीबत में काम आएगा, किंतु अभी तक लोढ़ा कमेटी व सेबी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनदेखी कर भुगतान कराने में हीलाहवाली कर रही है, जो निंदनीय है।
निवेशकों व कार्यकर्ताओं का पैसा ना मिलने से बहुत ही परेशान है। कहाकि यदि लोढ़ा कमेटी समय रहते हुए भुगतान नहीं करता है तो हम सभी पीएसीएल कार्यकर्ता पूरे भारतवर्ष में कठोर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। 24 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।
झुरी लाल गुप्ता, अशोक उपाध्याय, डा विद्याशंकर, डॉ रंग बहादुर सिंह, हनुमान प्रसाद, जितेंद्र विश्वकर्मा, डॉ राकेश, रामधनी शर्मा, नंदलाल, कल्पनाथ बिंद, चंद्रकेश, श्यामलाल, चंद्रबली सिंह, श्याम कुमार सिंह, बेचू राम, छोटेलाल, उमेश, अमरनाथ इत्यादि प्रमुख लोगों के साथ काफी संख्या में इकट्ठा थे।