ब्यूरो रिपोर्ट, मड़िहान(मिर्जापुर)।
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला निवासी डॉक्टर गुलाब चंद मिश्रा का परिवार शनिवार को कार पर सवार होकर एक वैवाहिक आयोजन में शरीक होने जा रहा था। वह सभी अभी मड़िहान थाना क्षेत्र के लूसा गांव के सामने तीन बजे पहुँचे ही थे कि अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी। चालक समेत चार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घायल तीन वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान पीएचसी राजगढ़ में दम तोड़ दिया। वही कार के भी परखचे उड़ गयेे। सूचना पर पहुची पुलिस अगली कार्यवायी में जुट गयी है। मृतकों में डॉ गुलाब चंद्र मिश्र (55), चालक अशोक मिश्र (35), अविरल (8) यशस्स्वी (3) व दृष्टि(10) तीनों बच्चे अरुण मिश्र के शव को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला निवासी डॉक्टर गुलाब चंद मिश्रा का परिवार शनिवार को कार पर सवार होकर एक वैवाहिक आयोजन में शरीक होने जा रहा था। वह सभी अभी मड़िहान थाना क्षेत्र के लूसा गांव के सामने तीन बजे पहुँचे ही थे कि अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी। चालक समेत चार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घायल तीन वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान पीएचसी राजगढ़ में दम तोड़ दिया। वही कार के भी परखचे उड़ गयेे। सूचना पर पहुची पुलिस अगली कार्यवायी में जुट गयी है। मृतकों में डॉ गुलाब चंद्र मिश्र (55), चालक अशोक मिश्र (35), अविरल (8) यशस्स्वी (3) व दृष्टि(10) तीनों बच्चे अरुण मिश्र के शव को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
ट्रक व बस की टक्कर में चार गम्भीर
भास्कर ब्यूरो, मड़िहान(मिर्जापुर)।
लालगंज कलवारी मार्ग पर शनिवार को पांच बजे पटेहरा चौकी क्षेत्र में मलुआ गांव के सामने ट्रक बस की आमने सामने टक्कर में बस सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पटेहरा में भर्ती कराया। सड़क दुर्घटना के बाद मौका पाकर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया।
जानकारी अनुसार घोरावल से लालगंज प्राइवेट बस में तीस यात्री सवार थे। घोरावल से लालगंज जाते समय बस सवार मधुपुर निवासी शिवपूजन 60 वर्ष, पेढ़ घोरावल निवासी मंजू 27 पत्नी सुरेस, नेवढ़िया गांव निवासी वन्दना 15 वर्ष, रामपुर अतरी निवासी इन्द्र बहादुर 38 वर्ष को गंभीर चोट आ गयी। हल्की-चोंट वाले अन्य यात्री बस से अपने गंतव्य को चले गये। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
लालगंज कलवारी मार्ग पर शनिवार को पांच बजे पटेहरा चौकी क्षेत्र में मलुआ गांव के सामने ट्रक बस की आमने सामने टक्कर में बस सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पटेहरा में भर्ती कराया। सड़क दुर्घटना के बाद मौका पाकर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया।
जानकारी अनुसार घोरावल से लालगंज प्राइवेट बस में तीस यात्री सवार थे। घोरावल से लालगंज जाते समय बस सवार मधुपुर निवासी शिवपूजन 60 वर्ष, पेढ़ घोरावल निवासी मंजू 27 पत्नी सुरेस, नेवढ़िया गांव निवासी वन्दना 15 वर्ष, रामपुर अतरी निवासी इन्द्र बहादुर 38 वर्ष को गंभीर चोट आ गयी। हल्की-चोंट वाले अन्य यात्री बस से अपने गंतव्य को चले गये। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।