मिर्जापुर लाक डाउन

प्रथम लाकडाउन के 21वे दिन तक 40554 परिवार के 622665 लोगो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक द्वारा राशन व फूड पैकेट का वितरण

विमलेश अग्रहरि

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा प्रथम लाक डाउन के 21 वे दिन मंगलवार को जनपद विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल द्वारा असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो के कुल 1485 परिवार के करीब 5940 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्रियां कुल- 4060 फूड पैकेट, 589 किग्रा गेहू/आटा, 1444 किग्रा चावल, 86 किग्रा दाल, 508 किग्रा आलू, 22 लीटर तेल, 30 किग्रा नमक, 50 पैकेट बिस्किट व 208 किग्रा अन्य सब्जी आदि वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है, इस प्रकार उक्त बैंक के गठन से अबतक 40554 परिवार के 622665 लोगो को 91772 फूड पैकेट, 19454 किग्रा गेहू/आटा, 29461 किग्रा चावल, 3295 किग्रा दाल, 12012 किग्रा आलू, 32 किग्रा चीनी, 976 लीटर तेल, 1960 किग्रा नमक अन्य फल व सब्जी 1495 किग्रा वितरित किया जा चुका है जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

थाना को0शहर पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण 
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को उ0नि0 श्रीकृष्ण राम थाना को0शहर द्वारा थाना क्षेत्र मल्लाही टोला,गैबी घाट के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो 150 व्यक्तियों को भोजन का पैकेट वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

थाना को0कटरा पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को प्र0नि0 थाना को0कटरा द्वारा थाना/ चौकी क्षेत्र अमानगंज,इमरती रोड के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो 1040 व्यक्तियों को भोजन का पैकट वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण 
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14 .04.2020 को उ0नि0 हरेराम चौरसिया व चौकी विन्ध्यधाम पुलिस द्वारा थाना/ चौकी क्षेत्र बनवारीपुर,शिवपुर, हरिजन बस्ती, बंगाली चौराहा, तिवारीपुर, रे0 स्टेशन, कंजड बस्ती के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो 1550 व्यक्तियों को भोजन का पैकट वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

कछवां पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण 
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को थाना कछवां पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कछवां के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो 07 व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण 
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को थाना प्रभारी को0 देहात व चौकी प्रभारी बरकछा द्वारा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर धरिकार बस्ती, पहाड़ी के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो 250 व्यक्तियों को भोजन का पैकेट व 100 परिवारों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

थाना पड़री पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण 
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को थाना प्रभारी पड़री द्वारा थाना क्षेत्र टौगा पुतरिहा के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो 50 व्यक्तियों को भोजन का पैकेट व 02 व्यक्ति को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट द्वारा थाना क्षेत्र जफराबाद के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंद 05 परिवारों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण 
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को चौकी प्रभारी डबक द्वारा चौकी क्षेत्र पसही, डबक, बसन्तपुर के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंद 200 परिवारों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

 

थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण 
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को थाना प्रभारी लालगंज व चौकी प्रभारी लहगपुर द्वारा थाना/ चौकी क्षेत्र के रचिकारी, बनकोप, मटिहारी खुर्द के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंद 750 व्यक्तियों को भोजन का पैकेट व 35 परिवारों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

 

थाना हलिया पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण 
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को थाना प्रभारी हलिया द्वारा थाना क्षेत्र महुगढ़, सिकटा के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंद 31 परिवारों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

थाना जिगना पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को थाना प्रभारी जिगना छोटक यादव द्वारा थाना क्षेत्र चेहरा हरिजन बस्ती के असहाय, गरीब, बच्चों में फल व मास्क का वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2020 को थानाध्यक्ष अहरौरा व चौकी प्रभारी अहरौरा नगर,उ0नि0 विमलेश सिंह द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र विलोकुन्ड,सारादह के गरीब/ असहाय परिवारों के 30 व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

 

नोट:  विंध्याचल मंडल के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल “विंध्य न्यूज”, “दैनिक भास्कर” एवं “एबी स्टार” न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 8299113438 पर संपर्क कर सकते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!