Uncategorized

प्रशासन डाल डाल,  तो नकल माफिया पात पात

0 एसटीएफ और पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी और कार्रवाई के बाद भी सक्रिय है नकल माफिया
0 चुनार इलाके के खजुरौल और रूपौधा के इंटर कालेजो के ये है नजारे
भास्कर बयूरो, मिर्जापुर।  
                   
         प्रदेश सरकार द्वारा नकल विहिन परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस बार पुलिस के साथ साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है। परीक्षा  केन्द्र मे सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। इसके बावजूद प्रशासन डाल डाल तो नकल माफिया पात पात नजर आ रहे है। एसटीएफ और पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी और कार्रवाई के बाद भी नकल माफिया सक्रिय है।  कही बोलकर नकल कराया जा रहा है तो कही खेत खलिहानो से नकल सामग्री खिडकियो के माधयम से पहुचायी जा रही है। फिलहाल चुनार इलाके के ।खजुरौल और रूपौधा के इंटर कालेजो के ये नजारे, तो यही बया करते है कि नकल रोकने के लिए किये गये सारे दावे खोखले ही साबित हो रहे है।

दोनो ही गाव से सोशल मीडिया के जरिये भेजे गये दोनो फोटो पर गौर करे तो इस फोटो मे खजुरौल के इइंटर कालेज मे मंगलवार को हाई स्कूल विग्यान केवल प्रश्न पत्र के समय दो दो तीन तीन लोग खिडकी के जरिये नकल सामग्री पहुचा रहे है। तो वही रूपौधा चुनार के इंटर कालेज के एक परीक्षा केंद्र के बाहर सरसो के खेत मे तीन लोग प्रश्न का उत्तर ढूढ रहे है तो चौथा आदमी खिडकी के पास खडा होकर बोलकर उत्तर लिखवा रहा है। ऐसे मे सवाल यह खडा होता है कि क्या इस केंद्र पर पुलिस फोर्स और सीसी कैमरे की व्यवस्था नही है। और यदि व्यवस्था है तो क्या पपरीक्षा केंद्र के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे मे यह आवाज नही कैद हो रही है। बहरहाल जो भी हो सरकार के नकल विरोधी परीआ संपन्न कराने की मंशा पर यह दोनो  ही कालेज पानी जरूर फेर रहे है। स्थानीय बाशिंदो की माने तो एसटीएफ और पुलिस के साथ ही सचल दस्ते का छापा पडे और सीसीटीवी कैमरे मे पडताल किया जाय तो दोनो ही स्कूल मे चल रहे नकल के खेल और नकल माफियाओ के सरगने एक बार फिर मिर्जापुर मे बेनकाब हो सकते हैलेकिन ऐसा कुछ होने का आसार दूर दूर तक नजर नही आ रहा है। दरअसल बोर्ड पपरीक्षा के जिम्मेदार खुद ऐसे विद्यालयो से मुटठी ही नही बल्कि पूरा शरीर गरमा चुके है। सो कौन जाय नकल विरोधी परीक्षा संपन कराने। लेकिन अगर एसटीएफ के छापे पडे तो यहा भी नकल माफिया बेनकाब हो सकते है।

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया
कछवां के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया। जिसकी गिरफतारी करते हुए कछवा थाने मे उसके खिलाफ केंद्र प्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। बताया जाता है कि इस केंद्र पर चेकिग के दौरान दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर दीपक कुमार बिन्द पुत्र भगवानदास परीक्षा देते हुए पकडा गया। कछवा थाने मे उसके खिलाफ केंद्र प्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया
हाईस्कूल विज्ञान की बंडल से हिंदी का पेपर निकला
                    चील्ह थाना के मवैया गाव स्थित आशिर्वाद इंटर कालेज सेमेत जिले के लगभग एक दरजन स्कूल मे उस समय अफरातफरी मच गयो। जब मंगलवार को सुबह पहली पाली के परीक्षा के लिए बंडल खोलने पर उसमे से हिन्दी के पेपर निकले। बोर्ड पपरीक्षा की शुचिता पर ऐसी घटना से प्रश्न चिन्ह तो लगता ही है। बताया जाता है कि बोर्ड आफिस से जो लिफाफे विग्यान के प्रश्न पत्र  के भेजे गये थे। उनमे 11 जगह कुछ पैकेट मे विग्यान के साथ हिनदी के पेपर निकले। ऐसे मे अगल बगल के परीक्षा केंद्र से पेपर मंगाकर परीक्षा संपन्न कराना पडा। मवैया गाव स्थित आशिर्वाद इंटर कालेज विज्ञान पेपर की जगह बंडल से हिंदी का पेपर निकला, पांच बंडल में से तीन बंडलों में निकला हिंदी का पेपर। ऐसे मे आशिर्वाद इंटर कालेज मवैया विद्यालय मे बगल के सेक्टर से पेपर मंगाना पडा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!