News

प्रशिक्षण के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में किया जागरूक

0 तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मिर्जापुर।

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण “Training of PRI’s representatives/Police Personnel/Transport/Teacher/NGO personnel/other stakeholders. का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी जमालपुर मीरजापुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार तथा डा० मुकेश प्रसाद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी के अध्यक्षता में किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया। इस दौरान लोगो को प्रशिक्षण के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जागरूक किया गया।     जिला सलाहकार, डा० राजेश यादव द्वारा कार्यकम में प्रतिभाग किये ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं सचिव को तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम एवं तम्बाकू मुक्त ग्राम के विषय में विस्तृत जानकारी दिये। जिससे लोग अपने आस पास होने वाले तम्बाकू से ग्रसित लोगो को इसका सेवन न करने की सलाह दे तथा इससे होने वाले दुष्प्रभाव से बच सके, तथा तम्बाकू से ग्रसित व्यक्तियों को मण्डलीय जिला चिकित्सालय के कमरा न० 205-B में तम्बाकू छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति को आने की सुझाव दिये। जिला सलाहकार, डा० राजेश यादव, माण्डवी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन मे खण्ड विकास अधिकारी, मीरजापुर के ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं सचिव, द्वारा कार्यकम को सफल बनाने में सम्पूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में अधीक्षक डा० राजन, सी०एच०सी० जमालपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराते हुये आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!