मिर्जापुर नगर का सौभाग्य कि मनोज जी जैसा चेयरमैन मिला: सभासद हलिम
0 चेयरमैन ने सभासद संग संगमोहाल वार्ड मे स्वच्छता कमेटी की बैठक की
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
चेयरमैन मनोज जायसवाल ने मोहल्ला संगमोहाल वार्ड मे स्वच्छता कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहाकि मिरजापुर की जनता पाच साल बाद मेरा कापी जाचेगी तो निश्चित रूप से पूर्व के लोगो से उमदा और अव्वल अंक मिलेगा। उन्हाने कहाकि मिरजापुर नगरपालिका को अमृत योजना मे ले लिया गया है। 130 करोड से 187 किलोमीटर पाईप लाईन बिछेगी। इससे पानी की पूरी समस्या दूर होगी। फिलहाल वर्तमान के लिए तीन किलोमीटर पाईप लाईन बनेगी। अमृत योजना से ही पारक का निर्माण होना है जगह हो तो बताये। 65% स्थान पर सीवर नही है। पहले शिफट मे शिवपुर कंतित विनधयाचल मे सीवर पहले चरण मे बन रहा है। लगातार सुबह दोपहर शाम निकलकर जनता कि समस्या देख रहे है। यह पहली और अंतिम बैठक नही बलकि माह मे दो बार होगा। मुख्य सडको पर दो बार झाडू लगने लगा है। कर्मचारीवर्ग का वेयन नही मिला है मार्च तक हल कराकर सारी व्यवस्था मुकममल होगा। नाली पर टूटे पटिया को होली बाद लगवाये जायेगे। सभासद द्वारा कई प्रस्ताव मिले है। उन पर काम चल रहे है। हमे सौ रिबोर होने वाले है सभासदो के कहने पर हर वारड मे कम से कम दो हैणडपंप देगे। अग्रवाल कालोनी मे टयूबवेल लग गया है। पानी की समस्या पूरी तरह से दूर हो गयी है। इस वार्ड को दो मिनी ट्यूबवेल मिलेगा। पानी सबके लिए है। इसलिए ऐसे जगह लगवाये ताकि सबको मिले। होली के अवसर पर मुख्य खंभो के स्टीट लाईट मुकम्मल कर दिये जायेगे।
सभासद मो0 हलिम ने कहाकि मिरजापुर का सौभाग्य कि मनोज जायसवाल जी जैसा चेयरमैन मिला है। जिस तरह से एक एक मुहल्ले का सुबह शाम भ्रमण कर इनके द्वारा समस्या की जानकारी कर निराकरण किया जा रहा है। निश्चित रूप से यह काबिले तारीफ है।
सभासद ने अवगत कराया गया कि एक करमचारी नही आ रहा है। जो आ रहा है उसके पास सूपा और कूडा उठाने का सामान नही है। सबसे बडी समस्या सीवर की है। ज्यादातर लोगो के पास शौचालय न होने के कारण रेलवे लाईन संगमोहाल की ओर जाना पडता है। जिस पर मनोज जायसवाल और सभासद ने कहाकि सार्वजनिक शौचालय का स्थापना किया जाएगा। जगह चिन्हित किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड केे विभिन्न मुहल्ले से आये वासियो ने आवास शौचालय बिजली पानी सडक सीवर आदि प्रमुख समस्याओ को बारी बारी से रखा। इस अवसर पर प्रीतम आनंद आदि मौजूद रहे।