ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पलुिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराध की रोकधाम पर अभियान के दौरान गठित टीम थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर बाबू उर्फ रमेश पत्रु गिंगा राम निवासी हथिया फाटक थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम
द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया । बताते है कि पुलिस पार्टी नेअवरोध गिराकर उसको रोका तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग करते समय ही उसे घेर कर रविवार को रात करीब समय 22.15 बजे मय 12 बोर तमंचा व 03 अदद कारतसू केसाथ धारा 307 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त बाबू सोनकर शातिर अपराधी है और उसके ऊपर दर्जन भर आपराधिक मुकदमे दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर बाबू सोनकर उपरोक्त को 27 मई 2000 को एसटी नंबर 392/2000 में हत्या जैसे गम्भीर अपराध में आजीवन कारावास की सजा प्राप्त है। जो उच्च न्यायािय में विचाराधीन है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 12 वोर व 02 अदद जिंदा कारतसु 12 बोर व एक अदद उपयोग किया हुआ कारतसू 12 बोर व एक अदद पिकप महेन्द्रा यूपी 63 एटी 2334 बरामद हुआ। इसके खिलाफ मुकदमा संख्या 449/92 धारा 302, 307 आईपीसी थाना कोतवाली कटरा , मुकदमा संख्या 373/95 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 374/96 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवािी कटरा, मुकदमा संख्या 375/96 धारा 20/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कटरा, म0ुअ0सिं0 460/2000 धारा 302,307,341 IPC व 7 सीएि एक्ट ,थाना को0 कटरा, एनसीआर निं0 41/2001 धारा 323, 504 आईपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 244/02 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 244/08 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 182/09 धारा 110 सीआरपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 242/12 धारा 380, 411 आईपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 243/12 धारा 147, 148, 307, 323, 504, 506, 336 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 458/12 धारा 3(1) उ0 प्र0 गैगे0 एक्ट थाना कोतवाली कटरा
मुकदमा संख्या 258/13 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 629/15 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 82/18 धारा 307 आईपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 83/18 धारा 3/25 थाना कोतवाली कटरा मे दर्ज ह
गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसएचओ श्रीकान्त राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा, उपनिरीक्षक योगेश यादव, उपनिरीक्षक श्यामा नन्द राय चौकी प्रभारी नटवा थाना कोतवाली कटरा, का0 पंकज राय , कॉन्स्टेबल दिनेश प्रजापति, का0 रणजीत सिंह आदि रहे।
द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया । बताते है कि पुलिस पार्टी नेअवरोध गिराकर उसको रोका तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग करते समय ही उसे घेर कर रविवार को रात करीब समय 22.15 बजे मय 12 बोर तमंचा व 03 अदद कारतसू केसाथ धारा 307 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त बाबू सोनकर शातिर अपराधी है और उसके ऊपर दर्जन भर आपराधिक मुकदमे दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर बाबू सोनकर उपरोक्त को 27 मई 2000 को एसटी नंबर 392/2000 में हत्या जैसे गम्भीर अपराध में आजीवन कारावास की सजा प्राप्त है। जो उच्च न्यायािय में विचाराधीन है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 12 वोर व 02 अदद जिंदा कारतसु 12 बोर व एक अदद उपयोग किया हुआ कारतसू 12 बोर व एक अदद पिकप महेन्द्रा यूपी 63 एटी 2334 बरामद हुआ। इसके खिलाफ मुकदमा संख्या 449/92 धारा 302, 307 आईपीसी थाना कोतवाली कटरा , मुकदमा संख्या 373/95 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 374/96 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवािी कटरा, मुकदमा संख्या 375/96 धारा 20/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कटरा, म0ुअ0सिं0 460/2000 धारा 302,307,341 IPC व 7 सीएि एक्ट ,थाना को0 कटरा, एनसीआर निं0 41/2001 धारा 323, 504 आईपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 244/02 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 244/08 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 182/09 धारा 110 सीआरपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 242/12 धारा 380, 411 आईपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 243/12 धारा 147, 148, 307, 323, 504, 506, 336 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 458/12 धारा 3(1) उ0 प्र0 गैगे0 एक्ट थाना कोतवाली कटरा
मुकदमा संख्या 258/13 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 629/15 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 82/18 धारा 307 आईपीसी थाना कोतवाली कटरा, मुकदमा संख्या 83/18 धारा 3/25 थाना कोतवाली कटरा मे दर्ज ह
गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसएचओ श्रीकान्त राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा, उपनिरीक्षक योगेश यादव, उपनिरीक्षक श्यामा नन्द राय चौकी प्रभारी नटवा थाना कोतवाली कटरा, का0 पंकज राय , कॉन्स्टेबल दिनेश प्रजापति, का0 रणजीत सिंह आदि रहे।