जन सरोकार

‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत 131 जोड़ो का विवाह सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
        रविवार को जिले के अदलहाट समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री की अध्यक्षता में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत विवाह एवं निकाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे 131 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप मे पहुची केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने दीप प्रज्वलित करके सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ करके वर-वधू को अपनी शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहाकि निश्चित रूप से इस योजना से प्रदेश के तमाम ऐसे परिवार को लाभ मिल रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और गरीबी के कारण बेटियो के हाथ पीले नही कर पाते रहे थे। इस योजना से लाभान्वित लोग न सिर्फ खुश है बल्कि एक दूजे के होने वाले वर वधू भी सरकार के इस योजना की सराहना करते रहे है। इससे पूर्व अतिथियो को पगडी और चुनरी पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और मा विन्ध्यवासिनी का चित्र भेट किया गया। सामूहिक विवाह संपन्न सभी 131 जोड़ो को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियो द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
इस मौक़े पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल रजभर, विधायक रामशंकर पटेल, अनुराग सिंह जी, सूचिस्मिता मौर्या आदि ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया और सुखी वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर विधायक चुनार अनुराग सिंह, मझवा सुचिस्मिता मौर्य, मडिहान रमाशंकर पटेल, भाजपा  जिला अध्यक्ष बालेन्दु मणि त्रिपाठी, नगर विधायक रतनाकर मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी, जिला मंत्री संतोष गोयल, सहित मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन,  उपजिलाधिकारी चुनार, रामकुमार विश्वकर्मा, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल राजभर राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!