0 प्रचार की बजाय दूल्हा बनकर दुल्हन लाने निकला सभासद प्रत्याशी
0 मिर्जापुर नगरपालिका के बुन्देलखण्डी वार्ड के निर्दलीय उम्मीदवार रवि टंडन की दास्तान
0 बोले तीन दिन से मतदाताओ से बात करने का भी नही मिला मौका
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
सभासद पद का एक प्रत्याशी मुश्किल मे पड़ गया। उसकी शादी की मुकर्रर तिथि सट्टा बयाना सब कुछ पहले से ही हो जाने के कारण टल नही सकी और चुनाव क टल नही सकती। नगर निकाय का चुनाव लड़ रहा यह युवा प्रत्याशी चुनाव प्रचार का कार्य छोडकर हाथ पीला करने के लिए दुल्हा बनकर दुल्हन लाने के लिए बारात लेकर गुरूवार को निकला। हम बात कर रहे है मिर्जापुर नगरपालिका के बुन्देलखण्डी वार्ड के निर्दलीय उम्मीदवार रवि टंडन की। दरअसल रवि की शादी मिर्जापुर शहर के ही एक मुहल्ले मे एक साल पहले मुकर्रर हो गई थी। 22 नवंबर को तिलकोत्सव और 24 नवंबर को बारात। सो चार दिन पहले से गीत उठानी, चकरी, मटिमंगरा आदि के बाद 22 नवंबर को धुन्धी कटरा स्थित एक रिसोर्ट से उनका तिलक का कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। भततवान के बाद 24 नवंबर यानि गुरूवार को उनकी शादी के लिए धूमधाम से बारात निकाली गई। इमामबाडा से बारात निकलकर यशोदा निकुंज पहुची और वे चुनाव मे मतदान और परिणाम के पहले दाम्पत्य सूत्र बंधन मे बंध गये।
गुरूवार को बारात उठने से पहले प्रत्याशी रवि टंडन ने दैनिक भास्कर से मुलाकात मे बताया कि चुनाव के बीच मे पडी उनकी शादी वास्तव मे उनकी परीक्षा ही है। और शायद तभी उनहे चुनाव चिनह के रूप मे किताब मिला है। दुल्हा मटिमंगरा होने के बाद कही नही जाता, लेकिन चुनावी मजबूरी तो देखिये कि रवि टंडन को गुरू को चुनाव पास आदि कार्य के लिए चुनाव कार्यालय भी जाना पडा। रवि ने बताया कि वे विगत तीन चार दिन से जनसंपर्क भी नही कर पाये है। फिलहाल वार्ड के सभी मुहल्लो बुन्देलखण्डी, दक्षिण फाटक, पुरानी अंजनी, पुरी कटरा आन्शिक आदि मे पेयजल की किल्लत, सीवर के अभाव और अन्य समस्याओ की उन्हे जानकारी है और वार्ड की समस्या को लेकर वे संजीदा भी है। ऐसे मे बहुत कम ही जनसंपर्क हो सका है और यदि उन्हे जनता मौका देती है तो ले सभी समस्याओ का निदान करते हुए वार्ड को नगरपालिका का आदर्श वार्ड बनाने का काम करेगे। श्री टंडन ने बताया कि गौरव टंडन, कुशल सिंह, संदीप सिंह, मनोज टंडन, नन्हू सोनी, विष्णु टंडन, दीपक, संजीव आदि उनके साथ लगे हुए है।