ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के अन्तर्गत अनुसूचित मोर्चा ने मेधावी छात्रों की प्रतिभा व वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन महन्थ शिवाला पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सोनकर तथा संचालन लालबहादुर सरोज ने किया।
कार्यक्रम में काशी क्षेत्र प्रभारी व कादीपुर विधायक राजेश गौतम एवं मुख्य अतिथि इलाहाबाद के बारा विधानसभा विधायक अजय कुमार उपस्थित रहे।
इस दौरान कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कहा कि जो बच्चे यहां उपस्थित है वो प्रतिभावान है, वे देश के भविष्य है।
मुख्य अतिथि अजय कुमार ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर कुद राजनैतिक दल के लोग जाति में बांधने का कार्य किया जो बहुत ही निन्दनीय है। पं0 दीन दयाल एवं अम्बेडकर वाकई देश के नीचले तपके के लोगो के प्रेरणा श्रोत है।
जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सोनकर ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रेरणा श्रोत रहे है। इनका मानव दर्शन मानव जीवन एवं सम्पूर्ण दृष्टि से मात्र एक दर्शन है। सम्मानित होने वालो मंे लालचन्द्र भारती, कल्लू राम, जटाधारी सोनकर, रामदुलार चैधरी, ई0 रामलखन गौतम को अंगवस्त्र एवं चित्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीराम भारती, राजेश भारती, विनोद सोनकर, विष्णु सोनकर, राजाराम सोनकर, सुशील रत्नाकर, अशोक सरोज, राही बाबा, बब्बू भारती, निर्मला आनन्द, मनोज सोनकर, रामआसरे सरोज, श्यामलाल सोनकर, अमल कुमार, रामचन्द्र सोनकर आदि मौजूद रहे।