ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद के छानवे विकास खण्ड के दादर कला गांव में पहॅुचकर महामहीम राष्ट्रपति फ्रांस, इमैनुएल मैक्रो व प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 12 मार्च को किये जा रहे एनजी सोलर प्लांट के लोकार्पण स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड, लोकार्पण स्थल तक पहुच मार्ग, वी0आई0पी0 बैठने की व्यवस्था सहित सभी स्थलो तैयारियां का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बनाये गये पॉचों हेलीपैड को देखा इसके बाद समारोह स्थल पर लोकार्पण स्थल के मुख्य मंच को भी देखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने मुख्यमंत्री जी को वी0आई0पी0 के बैठने की व्यवस्था हेलीपैड, लोकार्पण का मुख्यमंच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रशासनिक तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। उन्होने यह भी बताया कि महामहीम राश्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का मीरजापुर नगर व तहसील मुख्यालयो सहित विभिन्न स्थानो पर लाइव प्रसारण कराने की भी व्यवस्था करायी गई है। पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने सुरक्षा के लिये किये गये पुलिस व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि कल दिनांक 12 मार्च 2018 को फा्रंस के महामहिम राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 382 एकड के क्षेत्र में लगभग 600 करोड की लागत से फा्रंस की कम्पनी के द्वारा 75 मेगावाट का सोलर प्लान्ट का निर्माण किया गया है, का लोकार्पण किया गया जायेगा। इस प्लांट से लगभग डेढ लाख घरों में वि़द्युत आपूर्ति की जायेगा। कर्यक्रम स्थल पर लगभग 15 मिनट निरीक्षण के बाद मुखमंत्री योगी विन्ध्याचल पहुचकर मां विन्ध्वासिनी मंदिर जा कर दर्शन पूजन भी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ श्रीमती अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल, विधायक मडिहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक चुनार अनुराग सिंह, विधायक मझवा श्रीमती सुचिश्मता, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल, आई0जी0 वाराणसी, डी0आइ0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र विजय मीणा, नितिन विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के अलावा अन्य सभी भाजपाजन वरिष्ठ अधिकारी सहित सोलर प्लांट के चीफ आपरेटिंग अधिकारी प्रकाश सर, प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार मलिक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।