ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा)
भगवान् राम ने रावण का वध करके वापस अयोध्या लौटे तो अपने प्रिय भाई भरत जी से मिले और फिर श्री राम के राज्याभिषेक की जाती है। अहरौरा की प्राचीन रामलीला में अयोध्या बनी गोला सहुवाईन में विधिवत् प्रकांड विद्वानों ने राज्याभिषेक के मंत्रों का गान किया। फिर राम दरबार लगा जहाँ राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न और हनुमानजी आदि सिंघासन पर बैठे थे। विधिवत् आरती हुई। नृत्यांगनाओं ने जब तक भक्ति भाव के गीत पर नृत्य की तब तक ये मूर्तियां मंच पर थी और जब फिल्मी गीतों पर नृत्यों की जाने लगी तो ये मूर्तियां उठकर अंदर चली गयी। सैकड़ों की संख्या में नर नारी मौजूद रहे। राज्याभिषेक में राम लीला कमेटी के लोगों में अध्यक्ष सर्वेस अग्रहरि, गोपाल सोनकर, गजानंद अग्रहरि आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।