0 नशीला पाऊडर डाईजापाम और चोरी की एंड्रायड मोबाइल बरामद
विन्ध्य नयूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
रेलवे स्टेशन रेणुकूट के पूर्वी छोर पर रेलवे स्टेशन नाम पट्टिका से कुछ दूर पहलः टीन शेड के नीचे बने सीमेंटेड बेंच पर बैठकर यात्रीयो को शिकार बनाने के प्रयास मे बैठे जहरखुरान गिरोह के एक सदस्य को जीआरपी चौकी रेणुकूट की टीम ने रविवार को आधी रात के बाद नशीला पदार्थ डाईजापाम और चोरी के एंड्रॉयड ओप्पो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को मिर्जापुर जीआरपी थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जीआरपी थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने बताया कि जीआरपी चौकी रेनुकूट की टीम स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान रविवार को आधी रात के बाद लगभग 2:45 बजे टीम के सदस्य रेलवे स्टेशन पर भ्रमण कर रहे थे कि उसी दौरान एक शातिर एवं पेशेवर अपराधी जो ट्रेनों में जहरखुरानी कर चोरी आदि के मामले में पहले भी जेल जा चुका है, बैठा हुआ था। जीआरपी टीम के देखते ही वह भागने लगा, जिसे टीम के सदस्यो ने दौडा कर पकड़ा। पकड़े गए शातिर अपराधी का नाम पता मुख्तार आलम पुत्र जैनुल आबदीन निवासी औडी मोड थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 वर्ष बताया गया। थानाध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि जीआरपी टीम को उसके पास से 70 ग्राम नशीला पाउडर डाईजापाम और एक अदद टच स्क्रीन ओप्पो मोबाइल बरामद किया गया है। जीआरपी थाना मिर्जापुर मे उक्त पेशेवर अपराधी के खिलाफ अपराध संख्या 127/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट और अपराध संख्या 388/18 अंतर्गत 379 आईपीसी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। बरामदगी करने वाली टीम में रेणुकूट चौकी प्रभारी बनवारी लाल, कॉन्स्टेबल रमेश सिंह कुशवाहा, कॉन्स्टेबल साहब लाल कुशवाहा आदि रहे।