क्राइम कोना

रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का मिला युुवक का शव, हत्या की आशंका

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

जिले के वाराणसी शक्तिनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नरायनपुर वाईपास पुल के नीचे बुधवार को सुबह डाउन लाइन पर रेलवे ट्रैक से दस फूट दुरी पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक नीला पैंट, काला जैकेट, सफेद पीला चेक सर्ट पहने हुआ है। उसके दायें हाथ मे पीतल का कड़ा है और कम्बल भी लिया है। सिर मे चोट लगने से लगातार खून बहा था। बुधवार को जब आसपास के लोगो ने मार्निंग वाक के दौरान नीचे युवक का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुची और पड़ताल मे जुट गई। पुलिस को ग्रामीणो ने यह भी बताया कि नरायनपुर बाईपास पर बने रेलवे पुल के रेलिंग पर भी खून के निशान  है। आशंका जताई गई कि पुल पर से उसे फेंका गया है। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक उसके कान के बगल मे गोली लगे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कनपटी के पास गोली मारकर हत्या करने के बाद हत्यारो ने शव को ठिकाने लगाने के लिए और हत्या का राज छुपाने के लिए रेलवे ट्रैक समझकर ठेका होगा। लेकिन शव रेलवे ट्रैक से काफी दूर जा गिरा होगा। पुलिस ने मृतक के जामा तलासी मे परिचय पत्र, तीन हजार रूपया व मोबाइल प्राप्त किया है।  परिचय पत्र पर रामअचल 32 वर्ष पुत्र बड़ेलाल ग्राम वारी आंशिक वारी तहसील हण्डिया जिला इलाहाबाद अंकित है। पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी पुलिस ने दे दी है और परिजन आ रहे है। परिवार के लोगो के आने के बाद ही पूरे घटना क्रम का खुलासा हो पायेगा। परिजन से बातचीत के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक ट्रक चालक है। इस संभावना से भी इन्कार नही किया जा सकता कि मृतक की हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास ठिकाने लगाने के बाद हत्यारो ने ट्रक की लूट कर ली हो।

नारायनपुर इलाके में जिस युवक का शव रेलवे लाईन के किनारे ओवरबिज के नीचे मिला वह ट्रक चालक है। और उसको गोली मारकर लुटेरे सरिया लदा ट्रक लूट ले गए। हत्या की यह वारदार मीरजापुर जिले के नारायनपुर बाईपास में हुई। इस वारदात की सूचना पुलिस को बुधवार को दी गई और अदलहाट थाने में हत्या और लूट की एफआईआर दर्ज की गई। लुटेरों ने हत्या करने के बाद सरियों से लदा ट्रक लूट लिया और फरार हो गए। बुधवार को पुलिस ने ट्रक चालक का शव रेलवे पुल के नीचे से बरामद किया। शव को पहले ग्रामीणों ने देखा उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि यह घटना मंगलवार रात की हो सकती है। पुलिस की पड़ताल के बाद 32 वर्षीय मृतक की पहचान राम अचल चौहान के रूप में सामने आई। वह इलाहाबाद जिले के हंडिया तहसील के वारी आंशिक गांव का रहने वाला है। राम अचल बनारस निवासी अजय चौबे का ट्रक चलाने का काम करता है। वह 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सरिया लादकर वाराणसी आ रहा था। मीरजापुर के पास अज्ञात लुटेरो ने बाईपास त्रिमुहानी के करीब रेलवे पुल के पास ट्रकचालक को गोली मार दी। उसकी हत्या के बाद शव को पुल से नीचे फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि लुटेरों ने चालक के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर घटना को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की। मगर शव रेलवे ट्रैक से 15 फुट दूर गिरा।  मौके पर पहुंची पुलिस ने कहना है कि चालक के कनपटी से सटाकर गोली मारी गई है। जिले के एएसपी अजय कुमार सिंह व सीओ चुनार सुधीर कुमार के साथ थाना प्रभारी अदलहाट जय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात में जुट गए हैं |

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!