जन सरोकार

लडकिया बैग में डियोडेरेंट स्प्रे, पेपर स्प्रे, काली मिर्च स्प्रे या फिर कोई नुकीली और धारदार चीज अपने साथ रखें

पुलिस अधीक्षक ने वर्धमान पब्लिक स्कूल में नारी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया 
 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

बुधवार को आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक  ने वर्धमान पब्लिक स्कूल में नारी सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम किया।  उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु दिसम्बर माह के इस सप्ताह को नारी सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
 
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक ने वर्धमान पब्लिक स्कूल मीरजपुर छात्रों को उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जा रहा है। समाज में महिलाओ के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने तथा महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गयी है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों , बैनर,पोस्टर, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। पुलिस महानिदेशक उ.प्र. महोदय के निर्देशो के अनुपालन में “नारी सुरक्षा सप्ताह” के अन्तर्गत वर्धमान पब्लिक स्कूल में पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को सुरक्षा के उपाय (सेफ्टी टिप्स) की जानकारी दी ।

कहाकि अगर आप किसी जगह से अंजान हैं, फिर भी किसी को यह नहीं दर्शाएं कि आप यहां के बारे में नहीं जानती हैं।  कभी भी सुनसान रास्ते से न जाएं और ना ही खाली बस या ऑटो में बैठें। यदि आपको ऐसा करना ही पड़े तो सर्वप्रथम वाहन चालक (ड्राईवर) वाहन की फ़ोटो खीचकर जिसमे गाड़ी का नंबर स्पस्ट दिखे किसी संबंधी या परिचित को भेजें। बताया कि अगर आप अपनी गाड़ी से जा रही हैं तो दरवाजे बंद रखें और बिना सोचे-समझे किसी को लिफ्ट ना दें। अपना मोबाइल हमेशा चार्ज करके रखें और सारे महत्वपूर्ण नंबर उसमें स्पीड डायल पर रखें। अंजान लोगों को अपना नाम-पता और प्रोफेशन से जुड़ी़ जानकारियों की डीटेल्स नहीं बताना चाहिए।

सावधानी के तौर पर  घर से बाहर निकलते समय अपने बैग में हमेशा डियोडेरेंट स्प्रे, पेपर स्प्रे, काली मिर्च का स्प्रे या फिर कोई नुकीली और धारदार चीज जैसे नेलकटर, बालों में लगाने वाला क्लिप अपने साथ रखें। अगर कोई आपको बार-बार छूने की कोशिश करें या पीछा करें तो उसको घूसा या लात मारते समय उसके नाजुक अंगों पर वार करें और मदद के लिए शोर मचाएं तथा सरगुजा पुलिस की महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर फ़ोन कर जानकारी दें जिससे आपको सुरक्षा और आरोपी को कड़ी सजा मिल सके। आप हमेशा चौकन्ना रहें और आसपास के लोगों के व्यवहार पर ध्यान देती रहें। उन्होंने महिला सुरक्षा हेतु जन हित में महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090,100 का सहयोग ले। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!