जन सरोकार

वयोश्री योजना: पहाडी मे 403 बुजुर्गजनो का पंजीकरण, 280 वृद्ध जन उपकरण पाने हेतु चयनित

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
          गुरूवार को जनपद में भारत सरकार परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के प्रयास से समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वयोश्री योजना का शुभारम्भ पहाडी ब्लाक मुख्यालय पर हुआ।स बुजुर्गजनों के पंजीकरण में उमडी भीड़ 403 बुजुर्गजनो का यहा पंजीकरण किया गया।  जिसमें 280 वृद्ध जन उपकरण पाने हेतु चुने गये है।   अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल ने कहा कि मीरजापुर जिले के वृद्ध जनों, दिव्यांग जनों को वयोश्री योजना में पंजीकरण परीक्षण कराकर चश्मा, छडी, कान की मशीन, नकली दांत, व्हील चेयर जैसे निशुल्क उपकरण का लाभ उठाना चाहिए। पहाडी मण्डल के भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष त्रिलोकनाथ दूबे ने कहा कि वृद्धजनों उपास्थित आम जनता को संबोंधित करते हुए कहाकि वयोश्री योजना के माध्यम से वृद्धजनो का होगा कल्याण। मीरजापुर 12 ब्लाकों में क्रमशः पंजीकरण अभियान आज पहाडी ब्लाक मुख्यालय से शुरू हुआ है, कल 02 फरवरी को मडिहान ब्लाक में, 03 फरवरी को राजगढ ब्लाक में, 05 फरवरी को हलिया ब्लाक में, 06 फरवरी को लालगंज ब्लाक में, 07 फरवरी को नरायनपुर/नगर पालिका परिषद चुनार में, 08-फरवरी को जमालपुर/नगर पालिका परिषद अहरौरा में 09 फरवरी को सीखड ब्लाक में, 12 फरवरी को सीटी ब्लाक में, 15 फरवरी को नगर पालिका परिषद घंटाघर में आयोजित किया जायेगा। वयोश्री योजना के पंजीकरण को सफल बनाने के लिए वीडीओ भावना यादव अपनी पुरी टीम के साथ सहयोग किया, वयोश्री योजना में मुख्यरूप से  वीडीओ पहाडी भावना यादव, त्रिलोकीनाथ दूबे,  मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरी, बाल कृष्ण पाठक, संजय गुप्ता, पवन गुप्ता, गोपाल सिंह, कृष्ण कुमार मोदनवाल, राधेश्याम पटेल, चन्दन कुमार चन्द्र, सुभ्रत कुमार, जयप्रकाश, अनुप सिह, राजकिरन ससिंह, डा0 गौतम, जितेन्द्र महतो नितिन चौहान, अभिनव गुप्ता, आदि प्रमुख डाक्टर उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!