क्राइम कोना

विंध्याचल के  गंगा घाट पर जमकर हो रही चोरी, पुलिस नदारद

विंध्याचल के  गंगा घाट पर जमकर हो रही चोरी, पुलिस नदारद

0 कई दर्शनार्थियों के हो चुके पर्स बैग गायब
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।

विंध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्र मेले में सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खुलती दिखलाई दे रही है। नवरात्र मेले मंें अव्यवस्थाओं का बोलबाला तो दिखलाई दे ही रहा है चोर उच्चकें भी सक्रिय हो उठे है। नवरात्र मेलें के तीसरे दिन शनिवार को इन्होंने कई दर्शनार्थियों को अपना शिकार भी बनाया। सुरक्षा व्यवस्था का आलम यह है कि तमाम लोग बेधड़क होकर मंदिर की सीढ़ियों तक बाइक लेकर आसानी से आ जा रहे है इससे न केवल आवागमन में परेशानियां हो रही है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की भी धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। बताते चले कि भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए मंदिर की सीढ़ियों तक बाईक आदि ले जाना प्रतिबंधित है बावजूद बेधड़क होकर लोग आजा रहे है। इससे सुरक्षा व्यवस्था में खामियां साफ उजागर हो जा रही है। दूसरी ओर विंध्याचल धाम क्षेत्र की गलियों और गंगा घाटों पर पुलिस के नदारद रहने से चोर उच्चकों के पौव बारह हो उठे है। कई दर्शनार्थियों के पर्स, बैग आदि से लेकर पाकेट पर यह हाथ साफ कर चुके है। इन्हीं उच्चकों की शिकार हुई एक महिला बैग चोरी हो जाने पर इस कदर रो पड़ी की उसे देखने वालों की न केवल भीड़ जुट गई बल्कि उसका वीडियों वायरल होने पर लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को कोंसते नजर आये। कुछ ऐसा ही हाल अष्टभुजा मंदिर का भी बताया जा रहा है जहां सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी होने के नाते लोगों को काफी परेशानी हो रही है वहीं इसका भरपूर लाभ उठाते हुए चोर, उच्चकें अष्टभुजा मंदिर के आसपास भी सक्रिय हो उठे है जो भीड़ भाड़ कार लाभ उठाते हुए दर्शनार्थियों के पाकेट आदि पर हाथ फेरने से बाज नहीं आ रहे है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!