मृतको के परिजनो के लिए दो दो लाख और घायलो के लिए 25-25 हजार प्रदान किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के अथक प्रयास से मडिहान थाना के गढवा गाव मे हुए हादसे मे घायलो और मृतको के परिजनो को सहायता राशि गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय मे डीएम विमल कुमार दूबे और विधायक रमाशंकर पटेल द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। विधायक श्री पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से मृतको के परिजनो के लिए दो दो लाख और घायलो के लिए 25-25 हजार प्रदान किया गया था। जिसे चेक के माध्यम से सौपा गया।