घटना दुर्घटना

श्रमिको को लेकर जा रहा टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से महिला श्रमिक की मौत

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

      हलिया थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव में गुरूवार को प्रातः अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से एक महिला श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई,  जबकि तीन अन्य महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। ट्रैक्टर चालक भी जख्मी हो गया है।
              मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही भोडिला तालाब के भेटे पर मड़वा धनावल गांव से पहाड़ की तरफ जा रही पक्की सड़क पर  प्रातः 7:45 बजे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर मजदूर गेहूं की कटाई करने खेत पर जा रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर लगभग दस फीट गहरे खड्ड में पलट गया। ट्राली पर सवार नचकी देवी पत्नी बेनी (65) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बुधनी देवी (63), इतवारी देवी (62) एवं निशा देवी (28) को उपचार के लिए ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। तीनों की हालत गंभीर रहने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक दिनेश सिंह (40)का उपचार भी स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया गया। 
         ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही महाबली सिंह की ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर 25 मजदूर उनके खेत पर गेहूं के  फसल की कटाई करने खेत पर जा रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। मजदूरों की चीख पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए एवं ट्राली के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के बेटे अमरनाथ की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!