नगर निकाय चुनाव: प्रत्याशी बोले

संकटमोचन वार्ड का विकास किया है, विकास करेंगे, झूठे वायदे नही करेंगे: ताबीर शौकत “भइया”

0 यह कराया काम: दो बडे ट्यूबवेल, 18 मिनी ट्यूबवेल, सडक, सीवर, हैंडपंप, रोड़ लाईट, हर गली मुहल्ले मे साफ सफाई 
0 परमानन्द, गफूर, भोला और शेर खान आदि गलियो मे सीवर पडा है, चुनाव बाद बनेगी
0 चकबंदी कालोनी मे सीवर का काम प्रस्तावित
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
                 
नगरपालिका के वार्ड संख्या 33 संकटमोचन वार्ड  के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ताबीर शौकत “भइया” वार्ड की प्रत्येक छोटी बडी समस्याओ का निदान करने के लिए न सिर्फ संकल्पित और संजिदा रहे है, बल्कि इस वार्ड को नगरपालिका का सबसे बेहतरीन और माडल वार्ड बनाने की सोच को अमली जामा पहनाने का काम किया है।  उन्होंने  अपने निवर्तमान कार्यकाल मे इस वार्ड मे दो बडे ट्यूबवेल, 18 मिनी ट्यूबवेल, सडक, सीवर, हैंडपंप, रोड़ लाईट की मुकम्मल व्यवस्था देने के साथ ही हर गली मुहल्ले मे साफ सफाई की व्यवस्था दी।

उन्होंने बताया कि रामबाग, रैदानी कालोनी, संकटमोचन, यासीन खान गली, शेर खान गली, पदारथ लाल गली, जग्गा धोबी गली, भोलानाथ बंद की गली, गफूर खान की गली, पुरानी तहसील की गली, केदारनाथ भट्टाचार्या की गली, घास की गली, गंगाबाई की गली, बघेल की गली, गया प्रसाद की गली, परमानन्द मुख्तार की गली, पन्ना तेली की गली, गली फरजंद अली अकबर और बैरिसटर  रोड की गली आदि सभी मुहल्लो मे दो टाईम सफाई, मच्छर मार दवा छिड़काव, रात्रि प्रकाश, नाली, खडंजा, सीवर आदि की व्यवस्था की जा चुकी है। बताया कि परमानन्द, गफूर, भोला और शेर खान आदि गलियो मे सीवर पडा है, आचार संहिता लग जाने के कारण सड़क नही बन पाया है। चकबंदी कालोनी मे सीवर का काम प्रस्तावित है। बजट न होने के कारण कार्य नही शुरू हो सका। चुनाव बाद यहा सीवर का कार्य शुरू होने की संभावना है।

उन्होंने वार्डवासियो को आश्वस्त किया है कि चुनाव बाद सीवर के ऊपर सडक निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्डवासियो की प्रत्येक समस्या का समाधन होगा। कहाकि जिस तरह से जनता का जनसमर्थन हमे हमेशा मिलता रहा है, आगे भी मिलता रहेगा निश्चित रूप से वार्ड के सभी गली मुहल्ले बिजली, स्वच्छ पेयजल, नाली, खडंजा, सीवर सहित सभी सुविधाओ सेे लैस नजर आएगे। संकटमोचन वार्ड को नगरपालिका का सबसे उम्दा और आदर्श वार्ड के रूप मे विकसित करने का काम करेंगे। सपा प्रत्याशी श्री शौकत ने बताया कि वे वार्ड की वे सभी गली मुहल्ले मे पोल लगवाकर सोलर लाईट की व्यवस्था भी कराएंगे। वार्डवासी ताबीर शौकत के चुनावी मुद्दे पर काफी प्रभावित और जनसमर्थन प्रदान करते नजर आ रहे है।

श्री शौकत के साथ के साथ सोनू, निजामुद्दीन, फरहान, बऊआ , दाऊद, राजेंद्र जायसवाल,  इलियास खान, महताब अंसारी, बबलू, बबलू यादव,, सतीश मिश्रा,  लव शुक्ला,  प्रकाश चौरसिया,  रीतेश चौरसिया, शिबलू अंसारी आदि लगातार वार्ड के गली मुहल्ले का भ्रमण कर विकास कार्य करने वाले ताबीर शौकत को एक बार फिर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए जनसमर्थन जुटाने मे लगे है।  

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!