0 विन्ध्याचल मंडल मे 18 फरवरी को अकादमी के तत्वाधान में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब के सभागार में होगा आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के आयाम उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के तत्वाधान में प्रदेश भर में संगीत के विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में प्रतिभाओं के चयन हेतु मण्डलवार प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही हैं। संस्कृति मंत्रालय के पहल पर अकादमी द्वारा शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य के उदीयमान, प्रतिभाशाली कलाकारों की खोज के उद्देश्य से विभिन्न आयु वर्गो एवं विषयों में पिछले 43 वर्षो से निरन्तर जारी प्रतिभा चयन की यह प्रतिभागिता आयोजित होती चली आ रही है। चयनित प्रतिभागी बड़े मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर देश-विदेश में देश के सांस्कृतिक गौरव को विशिष्ट पहचान देते हैं। इसी के क्रम में आगामी 18 फरवरी को अकादमी के तत्वाधान में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब के सभागार में विन्ध्य मण्डल स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें बाल वर्ग- 08 से 15 वर्ष, किशोर वर्ग- 15 से 22 वर्ष, युवा वर्ग- 22 से 30 वर्ष के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। जो विभिन्न विषय जैसे- ख्याल-तराना, ध्रुपद धमार, ठुमरी-दादरा, तंत्र वाद्य, गज वाद्य, सुषिर वाद्य, अवनद्ध वाद्य (तबला, पखावज) एवं कथक नृत्य में पारंगत हों, ऐसे कलाकार आमंत्रित है।
उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए संगीत नाटक अकादमी द्वारा विन्ध्याचल मण्डल के संयोजक शैलेन्द्र अग्रहरि ने प्रतिभाओं को जो मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही में संगीत व कला के क्षेत्र में उक्त विषयों को बढ़ा रहे हैं, शामिल हो सकते हैं। अकादमी से सम्बन्धित विभिन्न अधिकारी, कलाकार व विश्व विख्यात संगीतज्ञ, यश भारती सम्मान से सुशोभित विशिष्ट व्यक्तिगण इस अवसर पर उपस्थित रहेगें। विन्ध्य मण्डल कला के क्षेत्र अपनी विशेष पहचान रखता है। भारतीय संस्कृति के सजग प्रहरी के रूप में विन्ध्य क्षेत्र की अपनी अलग पहचान है, जिसकी ख्याति यहॉ के कलाकारों ने विश्व भर में फैलायी है। उ0प्र0 सरकार के इस महत्वाकांक्षी आयोजन से क्षेत्र के कलाकारों को बहुत बल मिलेगा व प्रतिभाएॅ देश-विदेश तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगें। जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं वह तय तिथि से दो दिन पूव्र अपने आवेदन पत्र उपलब्ध करा देगें, जिससे उन्हें प्रतिभागिता हेतु सुरक्षित किया जा सकेगा।