ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(अहरौरा)।
थाना क्षेत्र के बसाढी गांव निवासी कक्षा दो के एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई । घर से कुछ दूर पर स्थित पुआल में छिपाकर रखे गए बालक के शव को शुक्रवार की देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया ।मृतक बालक शुक्रवार की सुबह से ही घर से लापता था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थाना क्षेत्र के बसाढी गांव निवासी समीर उम्र 8 वर्ष पुत्र लियाकत शुक्रवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था । काफी देर तक परिजनों ने जब बालक का खोजबीन शुरू किया तो वह नहीं मिला । शुक्रवार की देर शाम किसी ने परिजनों को बताया कि समीर पहाड़ के किनारे स्थित अपने चाचा की झोपड़ी की ओर गया था जिसमें पशुओं को खाने के लिए भूसा रखा गया है । जानकारी मिलते ही परिजनों ने झोपड़ी में खोजबीन शुरू किया तो पुआल के अंदर बालक का शव मृत अवस्था में पड़ा मिला । परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटी हुई थी कि तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थानाध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि झोपड़ी में रखे पुआल के अंदर से आठ वर्षीय बालक का का शव बरामद किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है हालांकि इस संबंध में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बालक के मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी ।