भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
अहरौरा थाना क्षेत्र के इमिलियाचट्टी चौकी अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौद दिया। जिसमें एक युवक अरुण कुमार यादव पुत्र काशी यादव ग्राम सिरसी पोस्ट कदवा वाराणसी की मौके पर ही मौत हो गयी व एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल विजय पुत्र रामराज थाना चुनार निवासी को अहरौरा सीएचसी पहुँचाया। जहां पर डॉक्टरों ने हालत सिरियस देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो दोनों युवक किसी शादी समारोह से रात्रि घर वापस जा रहे थे। तभी इमिलियाचट्टी पेट्रोल पंप के सामने से आती तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। जैसे ही मृतक के घर वालो को सूचना मिली अहरौरा थाने पर पहुच शव से लिपट कर रोने लगे। वही दूसरे युवक का हालत गंभीर बताया गया है। अहरौरा पुलिस ने मृत युवक का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
अहरौरा थाना छेत्र के छातो गाँव के पास बोलेरो ने खड़ी स्कार्पियो में पीछे से टक्कर मार दिया। बोलेरो में सवार दस वर्ष की बच्ची घायल हो गयी। बोलेरो मे दर्जनों लोग सवार थे। बताया जाता है कि स्कार्पियो ड्राइवर रोड पर अपनी गाड़ी खड़ी कर पहले से दुर्घटनाग्रस्त कार को देख रहा था तभी बोलेरो ने पीछे से आकर टक्कर मार दिया। दोनों गाड़िया बनारस से सोनभद्र की ओर जा रही थीं।ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार युवक की मौत, लगाया जाम
हाइवे अलग अलग कार दुर्घटना में कुल छः लोग घायल
अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर चार पहिया वाहन पुलिस की लापरवाही से आपस मे भीड़ गयी जिसमे सवार कुल चार लोग घायल हो गये।मामला ये है कि पहले से ही एक कार उसी जगह पर दुर्घटना ग्रस्त थी जिसके चलते अन्य वाहन और लोगो की भीड़ दुर्घटना हुई कार को रोड पर खड़े होकर देख रहे थे उसी दौरान एक स्कार्पियो ड्राइवर भी अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी कर दुर्घटना वाली कार को देख रहा था, तभी अचानक पीछे से आ रही बोलेरो ने खड़ी स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे दोनों गाड़ियों में सवार कुल चार लोग घायल हो गये,घायलों में स्वेता 22वर्ष ,उर्मिला शर्मा 36, अदिति शर्मा 9 वर्ष एवमं फौजदार 45 घायल हो गये।पुलिस पहली कार दुर्घटना वाले घायलों को घटना के एक घण्टे बाद मौके पर पहुँच हॉस्पिटल पहुँचा कर एक जिम्मेदारी तो निभा दी किन्तु वहां खड़ी अन्य वाहन और तमाशाई बने लोगो के भीड़ को रोड से बिना हटाये ही घटनास्थल से रवाना हो गयी, जिसका खामियाजा अन्य वाहनों को भुगतना पड़ा,जिसमे घायल लोगो को राहगीरों ने तुरन्त हॉस्पिटल पहुँचाया।वही स्थानीय लोगो का कहना है कि जबसे अहरौरा में थानेदार वैभव सिंह ने कार्यभार सम्हाला है तबसे अबतक आयेदिन दुर्घटनाओं और आपराधिक घटना बढ़ते जा रहे है,पीड़ित व्यक़्क्ति तहरीर लेकर जाता है तो उसका मुकदमा भी नही लिखा जाता है,यहां तक कि छेड़खानी और बलात्कार जैसे मामलों में भी पुलिस द्वारा की गयी लीपापोती के कई मामले सामने आये हैं।पीड़ितों का तो ये भी कहना है कि थाने के थानेदार दरोगा मुंसी से लेकर कास्टेबल तक सभी भ्रस्टाचार में इतने लिप्त हो चुके है कि अपराधियों से पैसे लेकर पीड़ित को जबरदस्ती सुलहनामा लिखवा दिये जाते हैं,जैसा कि कई मामले आईजीआरएस में सामने आ चुके है जिनसे पीड़ित संतुष्ट ही नही था।अहरौरा में तैनात मौजूदा थानेदार वैभव सिंह एक साल पहले भी इसी थाने में तैनात थे सायद पुराने कवायदों को और पुराने सरकार के कार्यनीति को ये अब तक फॉलो कर रहे हैं।ऐसे में अहरौरा पुलिस एक्सीडेंट जैसो मामलों में पड़कर अपना समय खोटा नही करती है जिसके चलते दुर्घटना और घटना दोनों का पैराग्राफ बढ़ता जा रहा है।