ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।
जिले के लालगंज थाना के संतनगर चौकी के सहरसा गांव मे खेत की सिचाई के लिए बोर कराकर खुली छोडी गयी सत्तर फीट गहरी पाईप मे तीन साल की मासूम समा गयी। जिसकी सूचना परिजनो ने पुलिस को दी। पुलिस और परिजन रेस्क्यू अभियान मे जुटे है। जानकारी के अनुसार संतनगर चौकी अंतर्गत सहरसा गाव निवासी तीन वर्षीय रूपान्जली पुत्री सूरजलाल कोल सोमवार को दोपहर बाद कुछ बच्चो के साथ खेल रही थी। बताया जाता है कि किसी तरह वह किसी तरह किसान नजीर अहमद की बोर के पास पहुच गयी और बोर के पाईप के जरिये सत्तर फीट नीचे चली गयी। जिन बच्चो ने यह वाकिया देखा तो डरे सहमे रूपान्जली के घर वालो को इसकी सूचना दी। घर वाले और गाव के लोग सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक गाव एक लोग पुलिस को सूचना देकर बालिका को निकालने की तरकीब निकाल रहे थे। समाचार लिखे जाने तक बालिका की आवाज लोगो द्वारा सुनी जा रही है। ऐसे मे अनुमान लगाया जा रहा है कि पाईप के अंदर बालिका सुरक्षित है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और परिवार के लोग रेस्क्यू उपाय मे लगे रहे।