0 विधायक ने कंबल वितरण समारोह के दौरान कहा
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर(मडिहान)।
जिले के पटेहरा विकास खंड के बसही गांव मे भारत रत्न अटल जी की जयंती संकल्प सेवा संस्थान के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बसही गांव के रामलीला मैदान में भारत रत्न से विभूषित पंडित मदनमोहन मालवीय
व पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गई। अध्यक्षता पंडित दीनदयाल नगर की विधायक साधना सिंह ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इन महापुरुषो के जीवन शैली पर अपने विचार प्रकट किए। विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र बहादुर सिंह प्रभारी भाजपा मौजूद रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामशंकर पटेल ने दो सौ असहययो को कंबल का वितरण किया। गरीबों को कंबल वितरण के अवसर पर मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल व मुगलसराय विधायक श्रीमती साधना सिंह ने जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की उपस्थिति मे बसही और आसपास के सैकड़ो जरूरतमंद को कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि सर्वहारा समाज की सेवा से बढकर पुनीत कार्य कार्य कुछ भी नही है। इसलिए ठंड के इस मौसम मे हर संपन्न व्यक्ति को विपन्न व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। एक कंबल से ठंड के इस मौसम मे किसी गरीब की जिंदगी बच्चे सकती है। कहा कि पेयजल, सिंचाई, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। इस दिशा में हम तेजी से काम भी कर रहे हैं। कहा कि यह कंबल वितरण गरीबों को हर गांव स्तर तक कैंप लगवाकर बटवाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर साथ में इस मौके पर चन्दौली के भाजपा प्रभारी रामलखन सिंह, उपजिलाधिकारी सविता यादवस कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक सिंह, विजय बहादुर पांडेय, रामचन्द्र शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश प्रताप, मुन्नू, संतोष तिवारी, राकेश सिंह, दिनेश सिंह, विजय शंकर सिंह, संजय भाई पटेल, दिनेश प्रताप सिंह प्रभारी मड़िहान भाजपा, मड़िहान मंडल के अध्यक्ष दिनेश सिंह, राजेश सिंह राजगढ़ मंडल के अध्यक्ष कृष्ण तिवारी, भाजपा के जिले के महामंत्री राजेंद्र सिंह, आशुकान्त चुनाहे, रमेश दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विद्याधर तिवारी, गंगासागर दुबे, मिर्जापुर प्रभारी सुरेंद्र सिंह, राम लखन, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगासागर दुबे ने किया