( किसी भी समाचार अथवा विग्यापन के लिए हमारे नंबर 7355757272 पर संपर्क करे।)
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जनपद के थाना चील्ह अन्तर्गत मंगलवार को कालर अगनू ने यूपी 100 को सूचना दिया कि एक औरत अपनें बच्चों के साथ गंगाघाट पर आत्महत्या करनें का प्रयास कर रही है। इस सूचना पर पीआरवी 1074 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक औरत अपनें एक बच्चे के साथ गंगाघाट के किनारे खड़ी थी और बहुत जोर-जोर से रो रही थी। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उसे समझा-बुझाकर गंगाघाट से दूर किया गया, तथा नाम पता पूछनें पर उसनें अपना नाम रूपा पत्नी विजय सोनकर निवासी चौसा थाना कोतवालि देहात मीरजापुर बतायी। उसनें बताया कि मेरी शादी मलाधरपुर विजय सोनकर से हुर्इ है, कर्इ दिनों से मेरे सास-ससुर बाथरूम बननें केा लेकर विवाद कर रहे है, मंगलवार को उन्होनें मुझे और मेरे घरवालों केा भद्दी-भद्दी गालिया थी, इसीलिए मै नाराज होकर घर से आत्महत्या करनें के लिए यहां आ गयी। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उसके ससुराल एवं मायके वालों को मौके पर बुलाकर सुलह समझौता कराते हुए महिला को सुपुर्द किया गया एवं समझाया गया कि यदि पुन: ससुराल वाले विवाद करते हुए तो तुम यूपी-100 को फोन करके अवगत कराना हम लोग पुन: तुम्हारी मदद के लिए आ जायेगें। तथा उसके सास-ससुर को भी हिदायत किया गया कि वे पुन: ऐसा नही करेगें तथा उक्त मामले से स्थानीय थानें को भी अवगत कराया गया।