0 जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में चुनाव से सम्बन्धित व्यवस्थाओ के बारे में दी विस्तृत जानकारी
मीरजापुर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एम वल्लालर, 396-मीरजापुर, 395-छानबे विधानसभा के प्रेक्षक सुश्री अनुसुआ दत्ता बरूआ, 397-मझवा के प्रेक्षक श्रीमती मोनिका मलिक, 398-चुनार विधानसभा विजय पाल सिंह एव पुलिस पें्रक्षक अभिषेक जोरवाल ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह एवं सभी रिटर्निंग आफिसर, पुलिस अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर के साथ बैठक कर जनपद में आगामी 07 मार्च को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के व्यवस्थाओ के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
प्रेक्षकगण ने सभी अधिकारियो से परिचय प्राप्त करते हुये कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी अधिकारियो का सहयोग महत्वपूर्ण है जिसे जो कार्य दिया गया है पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ समय से सम्पन्न कराये ताकि शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सकें।
जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में कुल 1891042 मतदाता है जिनमें से 992400 पुरूष एवं 898512 महिला, 130 अन्य मतदाता हैं तथा 13413 दिव्यांग मतदाता हैं।
उन्होने बताया कि जनपद में कुल 1336 मतदान केन्द्र एवं 2268 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। उन्होने बताया कि निर्वाचन कार्य को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 21 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 145 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद में 175 क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं 336 क्रिटिकल मतदान बूथ तथा 67 वल्नरेबल हेलमेट बूथ चिहिन्त किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता का सुचारू रूप से संचालन कराने हेतु जनपद में विधानसभा स्तर पर टीमो का गठन किया गया हैं। जिसमें सभी विधानसभाओ को मिलाकर 30 एम0सी0सी0 टीम एक मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, 15 उड़नदस्ता टीम, 45 स्थायी निगरानी टीम बनायी गयी हैं।
उन्होने बताया कि सभी क्रिटिकल बूथो पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति के साथ बेवकास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी हैं। उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम तथा एम0सी0सी0 टीम अपने क्षेत्रो में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी बूथो पर शौचालय, पेयजल, रैम्प सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली गयी हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उप जिला मजिस्ट्रेटो के द्वारा सभी बूथो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण भी करा लिया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि सभी बूथो पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उप निरीक्षक, पुलिस कांस्टेबल, होमगार्ड, पी0ए0सी0 की तैनाती की जा रही हैं। क्रिटिकल व वल्नरेबुल तथा संवेदनशील बूथो पर सी0आर0पी0एफ0 फोर्स की भी तैनाती की व्यवस्था की गयी हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा ई0वी0एम0 की जाॅच/मरम्मत, रैण्डमाइजेशन, राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों उपस्थिति में करा ली गयी हैं तथा द्वितीय रैण्डमाइजेशन प्रेक्षक के निर्देशानुसार एवं उपस्थिति में तिथि निर्धारित कर कराया जायेगा। उन्होने पार्टियो की रवानगी, वाहन की व्यवस्था, स्टेशनरी पैकिंग, कार्मिेको का प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, महेश चन्द्र अत्री, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सभी रिटर्निंग आफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर चन्द्रभान सिंह, लालगंज विजय नारायण सिंह, चुनार नीरज प्रसाद पटेल, मड़िहान सिद्धार्थ यादव एवं डाॅ0 कृपा शंकर पाण्डेय, भरत लाल सरोज, अश्वनी कुमार सिंह, अभिनीत कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, अरूण कुमार, शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।