0 हरिजन वस्ती के शौचालयों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायत में होने वाले आवास निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत मड़वा धनावल मे प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंन्तर्गत ३.३ किलोमीटर निर्मित मड़वा धनावल संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क गुणवत्तायुक्त न होने पर नाराजगी जताई। बताया जाता है कि उक्त संम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। सड़क मे दो पुल भी निर्मित है। जाँच के दौरान पैदल चलकर सीडीओ प्रियंका निरंजन द्वारा चार स्थान पर सड़क की खुदाई कराकर सैम्पल लिया गया। सड़क की निर्माण मे गुणवत्ता विहीन होने पर मैडम द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। जाँच के बाद मैडम द्वारा हरिजन वस्ती मे बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पंचायत में होने वाले आवास निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा शौचालय व आवास निर्माण में संतोषजनक बताया। जाँच अधिकारी के साथ लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, खण्ड विकास अधिकारी हलिया सुदामा यादव, प्रधान पति सुरेन्द्र बहादुर सिंह, कार्यवाहक एडिओ पंचायत पीयूष दुवे, जयबहादुर सरोज, दिलीप दुवे सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।