क्राइम कोना

हथियार से महिला ने चार अंगुलिया काटे, पंजाब निवासी दो अपराधियो पर लगा गैंगेस्टर और क्राईम फटाफट

पानी भरने के विवाद मे धारदार हथियार से चार अंगुलिया काटे
ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर।
               जिले के हलिया थाना के नौगवा गाव मे गुरूवार को पानी भरने के विवाद मे दो महिलाओ मे से एक ने धारदार हथियार से दूसरे की चार अंगुलिया काट लिया।  इस घटना से पूरे गांव मे तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। 
               जानकारी के अनुसार जिले के हलिया थाना क्षेत्र के नौगवां गांव निवासिनी रजवंती उम्र 50 वर्ष गुरूवार को सुबह आठ बजे आवास निर्माण के लिए गढ्ढे से पानी लेने के लिए गयी थी। बताते है कि गांव के ही एक महिला ने पानी ले जाने से मना करने लगी। जिससे बात बढ़ गयी और गाली गलौज के दौरान  धारधार हथियार निकल आये। इसमे से एक पक्ष द्वारा वार कर दिया गया।  जिससे पीड़िता रजवंति के दाहिने हाथ की चार अंगुलिया कट गयी। इस
के पीड़िता ने थाने में महिला के खिलाफ तहरीर दिया है। पीड़िता का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में चल रहा है।

पंजाब निवासी 2 शातिर अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
0 आर्थिक भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर गोवंश की तस्करी के अभ्यस्त थे दोनो

                पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में बुधवार को दो अपराधियों का उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया।
               थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत बुधवार को अभियुक्त हंसराज पुत्र जिगिर मिसही निवासी किंगा रेवाला थाना घुलाम कला जनपद गुरदासपुर पंजाब व निर्मलजीत सिंह पुत्र करम सिंह निवासी रायपुर कला थाना जरियाला जनपद अमृतसर पंजाब जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर गोवंश की तस्करी के अभ्यस्त हैं, व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है। अतः इन अभियुक्तों के विरूद्ध थानाध्यक्ष अहरौरा वैभव सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर अपराध संख्या 
-41/18 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।

40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार

                आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुधवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 03 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए 470 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये।  उपनिरीक्षक प्रभुनाथ खरवार थाना कोतवाली देहात ने मिश्र लहौली के पास  से रंजीत पुत्र छोटक चौहान  निवासी पक्का पोखरा थाना कोतवाली शहर व रामलाल पुत्र मेवालाल निवासी धौरपुर थाना कोतवाली देहात को 10-10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।  थाना कोतवाली देहात में अपराध संख्या-72/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम व अपराध संख्या-73/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपियो को जेल भेज दिया।  उपनिरीक्षक संजय सिंह थाना कछवाँ ने कस्बा कछवाँ के पास से तुलसी बिन्द पुत्र नन्दलाल बिन्द निवासी करसड़ा थाना कछवाँ को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।  थाना कछवाँ  में अपराध संख्या-77/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल दिया। उपनिरीक्षक रामजी यादव थाना हलिया ने नदना के पास से अंगद पुत्र भूलन कोल निवासी कुसियरा थाना हलिया को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना हलिया में अपराध संख्या-35/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया।  

हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते तीन जुआडी गिरफ्तार
0 470 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद

               जिले की अहरौरा थाना पुलिस ने बुधवार को देर शाम हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते तीन जुआडीयो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 470 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये है।     
              जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत बुधवार को देर सायं उपनिरीक्षक वागीश बिक्रम सिंह थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि नई बाजार के पास से सार्वजनिक स्थल पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे नारायण सोनकर  पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी नईबाजार थाना अहरौरा  सहित 03 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर मौके पर मालफण से 130 रूपये तथा जामा तलाशी से 340 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किया।  इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा  में अपराध संख्या -42/18 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को जेल भेज दिया

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!