Uncategorized

हिन्दुस्तान अखबार के छायाकार श्रीवास्तव जी के निधन से मीडिया जगत स्तब्ध

मिर्जापुर।  हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ फोटोग्राफर इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव का गुरूवार को मध्य रात्रि वाराणसी के ट्रामा सेन्टर मे इलाज के दौरान देहावसान हो गया। उनके असामयिक निधन से मीडिया जगत के लोग शोकाकुल और स्तब्ध है।   जीवन और मौत के बीच जूझ रहे श्रीवास्तव जी अब हम लोगों के बीच नहीं रहे।  ट्रामा सेंटर वाराणसी में गुरूवार को मध्य रात्रि 12:15 बजे रात उनका देहांत हो गया। बताया जाता है कि नगर के सिविल लाईन मे पुराना उपभोक्ता फोरम के पास के निवासी हिन्दुस्तान अखबार के फोटोग्राफर इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव खतरात दिनो कचहरी के पास एक्सीडेंट हो गया था जिससे उनके सर पर गंभीर चोट लगी थी। चिकित्सको के अनुसार उनकी हालत गम्भीर बताते हुए उन्हे वाराणसी रेफर कर दिया गया था। अधंकार भरे कचहरी रोड पर गत सोमवार को रात्रि करीब सवा आठ बजे दो बाइकों की टक्कर हो गई थी। जिसमें हिंदुस्तान अखबार के फोटोग्राफर श्रीवास्तव जी गंभीर रुप से घायल हो गये थे। बता दे कि इस मार्ग पर सड़क किनारे एक बड़ा सा गड्ढा और कुछ ही दूर पर सड़क पर ही स्थित एक विशाल खतरनाक पेड़ भी दुर्घटना का पैगाम लाता रहता है। प्रशासन ने इस ओर ध्यान देना कभी उचित ही नहीं समझा। इस मार्ग से गुजरते समय सावधानी हटी, दुर्घटना घटी का शिकार बनते बनते लोग बचते है। बताया गया था कि उस दिन रात मे भी जब दुर्घटना श्रीवास्तव जी के साथ हुई तब भी अंधकार ही था।

उनके निधन से मिडिया जगत के लोगो मे शोक व्यक्त किया है और इश्वर से प्रार्थना किया है कि शोक संतप्त परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे। आल इण्डिया रिपोर्टर एसोसिएशन जिला इकाई की ओर से संकटमोचन स्थित कैम्प कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति केे लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक व्यक्त करने वालो मे विमलेश अग्रहरि, वीरेन्द्र  गुप्ता, शिवभोला सिंह, गंगाराम मौर्य,  धीरज सेठ, आशीष गहलौत, सुनील गुप्ता सोनू, संदीप श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, रंजीत मौर्या समेंत अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे। यहा से निकलकर सभी पत्रकार श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और पपरिनो को ढाढ़स बंधाया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!