अक्टूबर माह में अवैध खनन और ओवर लोडिंग पर 33 लाख का जुर्माना
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जनपद में अवैध खनन पर रोक लगाए जाने व अवैध खनन में संलिप्त अपराधियों की रोकथाम जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे व पुलिस अधीक्षक आशिष तिवारी की अध्यक्षता में खनन संचालको से मीटिंग कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा इनके पालन हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। जिसके अंतर्गत अक्टूबर माह में अब तक कुल 199 वाहन अवैध परिवहन ओवरलोडिंग में पकड़े गए हैं जिसमें 121 वाहन अन्य जनपदों से संबंधित है और 78 वाहन जनपद मिर्जापुर से संबंधित हैं वाहन स्वामी / चालकों द्वारा शमन हेतु प्रार्थना पत्र दिए जाने पर 112 वाहनों को समन कर आरोपित धनराशि 3304838 रूपये राजस्व के मद में जमा करायी गयी। जनपद में मुख्य रुप से उपखनिज इमारती पत्थर सेंड स्टोन सरदार बालू गंगा नदी सरदार मिट्टी तथा ईंट मिट्टी बहुतायत में पाए जाते हैं जिससे मुख्य रूप से राजस्व प्राप्त होता है शेष खनन पट्टे जनपद में इमारती पत्थर सेंड स्टोन के कुल 268 खनन पट्टे स्वीकृत हैं जिनमें से कुल 189 खनन पट्टे संचालित हैं शेष खनन पट्टे संचलन की कार्यवाही पूर्ण कराई जा रही है जिन खनन पट्टाधारको एवं क्रशर संचालको द्वारा अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग बार-बार करायी जा रही है उन्हें चिन्हित कर नोटिस बैठक में उपलब्ध करा दी जाएगी । उसके संबंध में उत्तर/ स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर प्रावधानित कार्रवाई की जाएगी तथा अवैध खनन परिवहन की सूचना जिलाधिकारी कंट्रोल रूम पर दी जाएगी