0 युवा अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ने सीएम को भेजा पत्र
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
युवा अग्रहरि समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में सड़क दुर्घटना में कासिमपुर जायस में मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान करने के साथ ही परिवार के घायलो का उचित उपचार कराने की मांग की है। पत्रक में उन्होंने अवगत कराया है कि 29 अप्रैल को मध्य रात्रि में हु इस दुर्घटना में बर्रा गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी और एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे अवगत कराना है कि रामपाल गुप्ता ही परिवार के मुखिया थे और किसी तरह चाय की दुकान खोलकर परिवार का भरण पोषण किया करते थे परिवार के तीन तीन सदस्य की मौत से पूरा परिवार मर्माहत है और आपके द्वारा सहयोग के लिए आशान्वित भी है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि 29 अप्रैल को मध्य रात्रि में हुए इस सड़क दुर्घटना में कानपुर के बर्रा विश्व बैंक कॉलोनी निवासी रामपाल गुप्ता पुत्र देवीदीन गुप्ता उम्र 55 वर्ष उनकी पत्नी शांति देवी उम्र 52 वर्ष और बडे भाई छत्रपाल अग्रहरि 60 वर्ष के साथ हिसाब दीपक तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी निवासी बर्रा कानपुर की मौत हो गयी थी। अवगत कराना है कि गंभीर रूप से घायल परिवार के तीन सदस्यों का उपचार लखनऊ के हॉस्पिटल में चल रहा है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उचित इलाज नहीं हो पा रहा हूं दीपक रामपाल के पुत्रों हरि प्रसाद अग्रहरि एवं सुशील अग्रहरि का उपचार केजीएमयू में चल रहा है तो वहीं श्रवण कुमार पुत्र सियाराम का उपचार सहारा हॉस्पिटल में किया जा रहा है। उनकी हालत मे सुधार है। माग किया है कि मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करते हुए घायलो का समुचित इलाज कराया जाय।