० भारत में जन्में विनम्र, अमेरिका में पले बढ़े पढे, सेवा हिंदुस्तान की!
० मिर्जापुर में चाचा चाची इनकी मदद से सैकडो बच्चों को दे रहे निशुल्क शिक्षा
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
भारतवर्ष की सोंधी मिट्टी में मिर्जापुर की सर जमी पर जन्मे विनम्र लड्ढा भले ही अमेरिका में पहले बड़े और पढ़े हो, अपनी मातृभूमि से उन्हें इतना अधिक लगाव है कि वे अमेरिका में नौकरी करते हुए सर्विस से होने वाले आए में से कुछ हिस्सा मिर्जापुर के गरीब और बेसहारा बच्चों को तालीम देने के लिए निकालते हैं। उनके चाचा चाची उनकी आर्थिक मदद से मिर्जापुर के बजाज स्कूल के निकट नगर के कान्वेंट स्कूलों में अथवा हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले सैकड़ों गरीब बच्चों को अपने घर पर निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बचपन से ही नगर के लोहिया तालाब निवासी श्री कृष्ण लड्ढा के पुत्र विनम्र लड्ढा बाल्यकाल में ही अपने परिवार के साथ अमेरिका पहुंच गए। जहां से उन्होंने वर्ष 2008 में अमेरिका के डाल्टन हाई स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2012 में फोर्नल यूनिवर्सिटी से बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली। पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में ही स्थित एक कंपनी में नौकरी करने लगे इस दौरान विनम्र लड्ढा के व्यक्तित्व एवं उनके प्रखरता को देखते हुए अमेरिका की डाल्टन हाईस्कूल उनके विद्यालय से निकलने के बाद लगातार प्रतिवर्ष कॉलेज के एक बच्चे को लड्ढा सर्विस अवार्ड प्रदान कर रही है, भारत और हम भारतीयों के लिए गर्व की बात कही जा सकती है।
बता दें कि भले ही विनम्र लड्ढा अमेरिका में रहते हो लेकिन मिर्जापुर की सरजमी से उनका नाता और समाज सेवा के प्रति उनकी भावना इस कदर है कि वह शहर के सैकड़ों बच्चों को जो किसी स्कूल में कमेंट या हिंदी मीडियम में पढ़ रहे हैं उनके लिए निशुल्क शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए अपने बाबा चाचा चाची गोपाल कृष्ण लड्ढा व रेनु लड्ढा को आर्थिक सहयोग करते हैं और वह मानदेय पर शिक्षक रखकर बच्चों को निशुल्क तालीम देने का काम लगातार 10 वर्षों से करते चले आ रहे हैं।
दरअसल जब विनम्र लड्ढा अमेरिका में पल बढ और पढ़ रहे थे, हिंदी में वर्ष 2010 में उनके दादा स्वर्गीय रामकृष्ण लड्ढा महज 5 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना शुरू किया और आज स्वर्गी रामकृष्ण लड्ढा के बहु बेटे श्रीमती रेनू लड्ढा एवं उनके पति गोपाल कृष्ण लड्ढा सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए लगभग 100 बच्चों को जो गरीब एवं असहाय हैं और किसी तरह से इंग्लिश मीडियम के स्कूल अथवा हिंदी मीडियम के स्कूल में पढ़ रहे हैं निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए खुद तो लगे ही हैं अपने साथ में मानदेय देते हुए सर्वेश नारायण सुमन यादव और ज्योति यादव सहित कई अन्य ट्यूटर को रखकर अमेरिका में बसे भतीजे विनम्र लड्ढा के समाज सेवा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
लड्ढा एकेडमी का संचालन कर रही रेनू लड्ढा एवं उनके पति गोपाल कृष्ण लड्ढा ने बताया कि इंग्लिश मीडियम में नर्सरी से 5 तक एवं हिंदी मीडियम में 8 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है किंतु जिन बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है उनके अभिभावकों को उन्हें इलाहा पहुंचाना और यहां से ले जाना पड़ता है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत सामने ना आए। उन्होंने बताया कि नवंबर महीने में विनम्र लड्ढा अमेरिका से मिर्जापुर आएंगे जब वह आते हैं तो इन्हीं बच्चों के बीच अपना समय बिताते हुए उनके साथ बातचीत कर शिक्षकों के साथ मीटिंग कर इस कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।
नोट– विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।