असंतुलित आटो पलटी, आधा दर्जन घायल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र मे हुए सड़क हादसे मे नौ लोग घायल हो गये।
पहली घटना थाना कोतवाली कटरा अन्तर्गत मुहकुचवा की है। यहा हुए रोड एक्सीडेन्ट मे आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना पर यूपी 100 की पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि रोड पर एक आटो पलट गयी थी। जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि आटो चालक संजय पुत्र भोला निवासी हरदी कलां थाना लालगंज अपने रिश्तेदारो को लेकर पड़री से लालगंज जा रहे थे। अचानक मुहकुचवा मोड़ पर आटो असंतुलित होकर पलट गयी। जिससे आटो में बैठे सभी लोग चोटिल हो गये थे। पीआरवी द्वारा समस्त घायलो को एम्बुलेन्स तथा अपनी पीआरवी की सहायता से अस्पताल पहुचाया गया। कांस्टेबल श्याम सुन्दर और होमगार्ड दीपक श्रीवास्तव के इस सराहनीय कार्य की लोगो ने तारीफ की।
असंतुलित ट्रक पलटी, तीन चोटील
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पडरी थानां क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के पास सोमवार को दोपहर बाद विहार से धान लादकर महाराष्ट्र कोल्हापुर जा रही ट्रक असंतुलित होकर पलट गई। इस घटना मे तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी पर अपराह्न 3 बजे विहार से महाराष्ट्र कोल्हापुर को जा रही धान लदी ट्रक असंतुलित होकर पलट गईं। जिसमे 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायलो में खलासी भोला 22 वर्ष निवासी समुदवा चुनार, चालक दुलारे 24 वर्ष निवासी घाटमपुर जमालपुर एवं एक अन्य जलालुद्दीन 36 वर्ष निवासी जलालपुर जौनपुर शामिल रहे। घटनास्थल पर पहुँची यूपी 100 पीआरवी 1080 ने सभी घायलों को इलाज हेतु प्राइवेट गाड़ी से पीएचसी पडरी ले आये जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर हास्पिटल रेफर कर दिया गया।