ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश मे मिर्ज़ापुर के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अध्यापक उपस्थिति के लिए नई व्यवस्था ईजाद की है। अब जिले के प्रेरक, अनुदेशक से लेकर शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापको को विद्यालय समय से ३० मिनट पहले प्रतिदिन बीएसए द्वारा ब्लाक वार आवंटित ह्वाट्स ऐप्लिकेशन नंबरो पर इसकी सूचना देनी होगी। सूचना नही भेजा जाने पर संबंधित शिक्षक/संविदाकर्मी को अनुपस्थित माना जाएगा। ऐसे मे अब बेपरवाह शिक्षको की खैर नही होगी और समय से ही विद्यालय पहुंचना होगा क्योकि अब उपस्थिति विद्यालय के हेडमास्टर को जिले के व्हाट्सअप पर भेजना होगा।
बीएसए श्री तिवारी द्वारा 12 जनवरी को जारी पत्रांक 3497-3501 मे नगरपालिका, लालगंज, सीखड, कोन, हलिया, छानबे और नारायणपुर के लिए मोबाइल नंबर 6394734415 और पहाड़ी, राजगढ, मडिहान, जमालपुर, मझवा और नगर ब्लाक के लिए मोबाइल नंबर 6394738581 जारी किया गया है। बीएसए ने कहा है कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।