अवैध शराब और नौ झाल तेन्दू पत्ता के साथ आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में मंगलवार को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त व 09 झाल नाजायज तेन्दुपत्ता बरामद किया गया। उपनिरीक्षक रामप्रसाद सिंह थाना लालगंज मय हमराह गश्त में मामूर थे कि कुँवर तिराहा से अभियुक्त ओमप्रकाश पटेल पुत्र नन्हकू पटेल निवासी रूदमी थाना लालंगज मीरजापुर को 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। म विनोद कुमार दूबे थानाध्यक्ष हलिया मय हमराह गश्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर अवैध तेन्दुपत्ता की सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी हलिया मय टीम ने ग्राम गलरा से 09 झाल तेन्दु पत्ता बरामद किया जबकि अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये। उक्त सम्बन्ध में थाना हलिया में अभियुक्त रज्जाब अली पुत्र सादिक अली निवासी गलरा थाना हलिया आदि 02 नफर अभियुक्तगणों के विरूद्ध अपराध संख्या-260/17 अन्तर्गत धारा 05/13 तेन्दु पत्ता व्यापार संग्रह अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया