ब्यूरो, मिर्जापुर। जिला कारागार का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त को देख खलबली मच गई। बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल मण्डल प्रेम प्रकाश, आयुक्त विंध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल पूरे लाव लश्कर के साथ अचानक जिला कारागार पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कारागार की व्यवस्था इत्यादि का गहना से निरीक्षण करने के साथ बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कारागार प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिए। अचानक अधिकारियों के पहुंचने से जेल परिसर में खलबली मची रही। सूत्रों की माने तो जिला जेल की व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से चरमरा उठी है। कायदे कानून को ताक पर रख कैदियों को वह सब कुछ सुख सुविधायें मुहैया करा दी जी रही है जो पूरी तरह से वर्जित है। लेकिन यह सबकुछ जेल प्रशासन के सांठगांठ और बंदी रक्षकों की कृपा दृष्टि से आसानी से कैदियों को सुलभ करा दिया जा रहा है। औचक निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी, सहित 200 पुलिस के जवान व कई थानों के थाना प्रभारी रहे मौजूद रहे। अचानक वरिष्ठ अधिकारियों का जिला कारागार का निरीक्षण करने जाना और भारी भरकम फोर्स के साथ इसकों लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा है वहीं समाचार प्रेषण तक प्रशासनिक स्तर से कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी।

आईजी और कमिश्नर ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
You May Also Like
- March 5, 2025
- 0 Comments
विश्व श्रवण दिवस पर जन जागरुकता अभियान पड़री (मिर्जापुर)। गत दिनों विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर एकेडमिक…
- March 5, 2025
- 0 Comments
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश मिर्जापुर। तिसुही मड़िहान स्थित एस०एस०पी०पी०डी०पी०जी०…
- March 5, 2025
- 0 Comments
स्वयंसेवकों ने माय भारत पोर्टल अप जागरूकता अभियान चलाया मिर्जापुर। जी.डी. बिनानी पी.जी. कॉलेज मिर्जापुर के राष्ट्रीय योजना…