ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
आज गुरूवार होली की पूर्व संध्या सायं पाच बजे से होली के दिन पूरे दिन मादक पदार्थ की समस्त दुकाने बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने दी है। उन्होने बताया कि शान्ति व्यवस्था बनाये रखने अवंतिका किसी प्रकार की अनहोनी से बचाने के लिए सख्त निर्देश दिये गये है। जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश का पालन करते हुए इस दौरान दुकानो को निर्देश के साथ साथ चेकिंग के लिए टीम लगाई गई है जो सघन अभियान चलाकर दुकानो पर नजर रखेगे। बताया कि यदि कोई भी भाग गाजा अथवा कोई मादक पदार्थ की दुकान खुली पायी गयी तो कडी कार्रवाई की जायेगी।
इसके साथ ही आबकारी अधिकारी श्री द्विवेदी ने सूचित किया है कि दिनांक 28 फर 2018 को आबकारी दुकानों के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी, किन्तु जिन आवेदकों द्वारा आवेदन शाम 7 बजे तक कर दिया गया है और भुगतान नही हो पाया है। उनके लिए शासन द्वारा शुल्क जमा करने की तिथि 03.03.2018 शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। नए आवेदन नही किये जा सकते।प्रथम चरण की आन लाइन लाटरी 3 मार्च की जगह 8 मार्च 2018 को होगी। द्वितीय चरण हेतु आवेदन 9 मार्च से 13 मार्च 2018 के मध्य लिए जाएंगे। द्वितीय चरण की लाटरी 15.03.2018 को संपन्न होगी।
कृपया उक्त संसोधित सूचना से अवगत होने का कष्ट करें।
बताया है कि जिन्होंने आवेदन किया और भुगतान पेंडिंग दिखा रहा है उन्हें बैंक से प्राप्त UTR no. को system में भरने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। कृपया उक्त no. भर कर पावती रसीद प्राप्त कर लें,क्यूंकि बिना पावती रसीद के प्रवेश वर्जित होगा।